पंजाब किंग्स ने किया जॉनी बेयर्स्टो के रिप्लेसमेंट का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका

Who is Matthew Short: आईपीएल 2023 के आगाज से पहले पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड को चोटिल बल्लेबाज जॉनी बेयर्स्टो की जगह अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के एक युवा खिलाड़ी को शामिल किया है। जानिए कौन है वो खिलाड़ी?

मैथ्यू शॉर्ट

चंडीगढ़: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के आगाज से पहले पंजाब किंग्स ने चोटिल जॉनी बेयर्स्टो के बदले आईपीएल 2023 के लिए टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी के नाम का ऐलान शनिवार को कर दिया। पंजाब ने इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज की जगह टीम में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को अपने दल में जगह दी है। शॉर्ट एक ऑलराउंडर हैं और उन्होने अबतक ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है।

संबंधित खबरें

ऐसा है मैथ्यू शॉर्ट का टी20 करियर

संबंधित खबरें

27 वर्षीय मैथ्यू शॉर्ट एक ऑलराउंडर हैं जो दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने करियर में अबतक खेले 67 टी20 मैच की 64 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 23.88 के औसत और 136 के स्ट्राइकरेट से 1409 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 100 रन रहा है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 67 मैच में 44 बार गेंदबाजी करते हुए 22 विकेट 34.31 के औसत से अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 3 विकेट रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed