MI vs RCB: आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड चेज के बाद रोहित शर्मा ने कहा, पता होती तो भी नहीं बताता ये बात

मुंबई इंडियन्स की आरसीबी के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए वानखेड़े स्टेडियम में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें ये बात पता होती तो भी नहीं बताता। जानिए मुंबई की पलटन के कप्तान ने किस सवाल के जवाब में और क्यों कही ये बात?

Rohit Shatma

रोहित शर्मा (साभार IPL/BCCI)

Rohit Sharma ka bayan: आईपीएल 2023 के अंतिम दौर में प्रवेश करते ही अंक तालिका में उठापटक का दौर जमकर चल रहा है। हर मैच के बाद अंक तालिका में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टीमें 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा करने में सफल रही हैं। ऐसा ही एक बार फिर मुंबई इंडिन्स ने वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ 200 रन के लक्ष्य का पीछा 21 गेंद शेष रहते करके दिखाया और सबसे तेज गति से 200 से बड़े लक्ष्य का पीछा करने का नया आईपीएल रिकॉर्ड कायम कर दिया। आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद अंक तालिका में मुंबई की टीम गुजरात और चेन्नई के बाद तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।

पता होती ये बात तो भी नहीं बताता

जीत के बाद खुशी से गदगद मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि क्यों इस बार आईपीएल में रनों की जमकर बारिश हो रही है और टीमें 200 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल करने में सफल हुई हैं। रोहित से पूछा गया कि वानखेड़े में कौन सा स्कोर बनाकर टीमें सेफ रह सकती हैं इसके जवाब में रोहित ने कहा, मुझे कोई आईडिया नहीं है। ईमानदारी से कहूं मुझे पता होता तो भी मैं नहीं बताता। पिछले चार मैच यहां जो खेले गए उसमें 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा हुआ। ये इस मैदान का और पिच का नेचर है।'

बल्लेबाजों की मानसिकता में हुआ है बदलाव, उठा रहे हैं जोखिम

रोहित ने आगे रहा, एक बात जो मैंने इस बार सभी टीमों में गौर की है कि सब जोखिम उठा रहे हैं और इसका फायदा मिल रहा है। टी20 क्रिकेट इसी अंदाज में खेली जानी चाहिए। वक्त बदल गया है आपको वैसे शॉट्स खेलना चाहिए । ऐसा ही बल्लेबाज कर रहे हैं इसीलिए हमें 200 रन से ज्यादा के कई स्कोर देखने को मिल रहे हैं। टीमें ऐसे लक्ष्य को हासिल भी कर रही हैं। पिछले मैच में हमने देखा कि सनराइजर्स ने 214 रन का लक्ष्य भी हासिल कर लिया। ऐसा केवल बल्लेबाजों की मनोदशा में बदलाव की वजह से हुआ है। वो जोखिम उठाकर और टीम के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं।

बल्लेबाजी के लिए पिच थी शानदार

मंगलवार को दोनों टीमों के बल्लेबाजों द्वारा शानदार प्रदर्शन के बारे में टिप्पणी करते हुए रोहित ने कहा,मैंने टॉस के दौरान कहा था कि ये पिच अच्छी है अगर आप इसपर रुके तो रन बना सकते हैं। इसमें आपको शॉट्स खेलने के लिए खुद पर भरोसा रखना था। उन सभी चार बल्लेबाजों(फॉफ डुप्लेसी, नेहाल वढेरा, सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल) ने शानदार प्रदर्शन किया।

आकाश मडवाल की जमकर की तारीफ

गेंदबाजी के दौरान पारी के आखिरी ओवर में केवल 6 रन देने वाले मुंबई के गेंदबाज आकाश मडवाल की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, वो पिछले साल भी हमारे साथ थे और मैंने उनकी क्षमता और हुनर देखा है। हम उन्हें एक विशिष्ट भूमिका देना चाहते थे। हमारा ध्यान उसपर था। ये गेंदबाजी के लिए मुश्किल ओवर होते हैं। ऐसे में हमने उन्हें बता दिया था उन्हें क्या करना है।

अंतिम पांच ओवर में हमने की अच्छी गेंदबाजी

कप्तान रोहित ने आगे कहा, जब मैंने उनसे(मडवाल) बात की वो आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। वो एक लीडर भी हैं उत्तराखंड की टीम के कप्तान हैं। उन्हें इस बात की अच्छी जानकारी है कि वो कैसी गेंदबाजी करना चाहते हैं कहां फील्ड लगाना चाहते हैं। आखिरी में हमने जो किया वो अहम था उन्हें 200 रन के अंदर रोक पाना हमारे लिए बड़ी बात थी और इसके लिए हमने अच्छा कोशिश की। एक समय लग रहा था कि वो 220 रन तक पहुंच जाएंगे लेकिन जिस तरह हमने अंतिम 5 ओवर में गेंदबाजी की वो शानदार थी नहीं तो स्कोर कुछ और होता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited