MI vs RCB: आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड चेज के बाद रोहित शर्मा ने कहा, पता होती तो भी नहीं बताता ये बात

मुंबई इंडियन्स की आरसीबी के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए वानखेड़े स्टेडियम में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें ये बात पता होती तो भी नहीं बताता। जानिए मुंबई की पलटन के कप्तान ने किस सवाल के जवाब में और क्यों कही ये बात?

रोहित शर्मा (साभार IPL/BCCI)

Rohit Sharma ka bayan: आईपीएल 2023 के अंतिम दौर में प्रवेश करते ही अंक तालिका में उठापटक का दौर जमकर चल रहा है। हर मैच के बाद अंक तालिका में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टीमें 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा करने में सफल रही हैं। ऐसा ही एक बार फिर मुंबई इंडिन्स ने वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ 200 रन के लक्ष्य का पीछा 21 गेंद शेष रहते करके दिखाया और सबसे तेज गति से 200 से बड़े लक्ष्य का पीछा करने का नया आईपीएल रिकॉर्ड कायम कर दिया। आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद अंक तालिका में मुंबई की टीम गुजरात और चेन्नई के बाद तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।

संबंधित खबरें

पता होती ये बात तो भी नहीं बताता

संबंधित खबरें

जीत के बाद खुशी से गदगद मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि क्यों इस बार आईपीएल में रनों की जमकर बारिश हो रही है और टीमें 200 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल करने में सफल हुई हैं। रोहित से पूछा गया कि वानखेड़े में कौन सा स्कोर बनाकर टीमें सेफ रह सकती हैं इसके जवाब में रोहित ने कहा, मुझे कोई आईडिया नहीं है। ईमानदारी से कहूं मुझे पता होता तो भी मैं नहीं बताता। पिछले चार मैच यहां जो खेले गए उसमें 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा हुआ। ये इस मैदान का और पिच का नेचर है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed