IPL 2023, MI vs CSK: होने वाला है बड़ा मुकाबला, मुंबई के बल्लेबाजों को पोलार्ड ने दी ये नसीहत

IPL 2023, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2023 के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक का आयोजन शनिवार को होने जा रहा है। ये मुकाबला है चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और सर्वाधिक 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का। इस मैच से पहले कीरोन पोलार्ड ने मुंबई के बल्लेबाजों को अहम सलाह दी है।

Kieron Pollard and MS Dhoni

एम एस धोनी और कीरोन पोलार्ड

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  • दो धाकड़ टीमों के बीच होगी टक्कर
  • मुकाबले से पहले कीरोन पोलार्ड की मुंबई को सलाह

IPL 2023, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरूआती मैच में शीर्ष क्रम के विफल होने के बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड को शनिवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बल्लेबाजों के एकजुट होकर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ एक समय 48 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे जिसके बाद तिलक वर्मा (84 रन) और नेहाल वढेरा (21 रन) ने उन्हें सात विकेट पर 171 रन के स्कोर तक पहुंचाया, हालांकि अंत में यह आरसीबी के लिए काफी छोटा साबित हुआ।

पोलार्ड की मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सभी बल्लेबाजों को एकजुट होकर बल्लेबाजी करनी होगी। मुझे लगता है कि हमें किसी भी एक व्यक्ति को अलग नहीं करना चाहिए। क्रिकेट 11 खिलाड़ियों के साथ खेला जाता है और फिर टूर्नामेंट अभी शुरू ही हुआ है इसलिये हर कोई जीत से शुरूआत करने की कोशिश कर रहा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हां, हमने बल्लेबाजी इकाई के तौर पर अच्छी शुरूआत नहीं की है लेकिन अंत में हम बेंगलोर में सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रहे। देखते हैं अब क्या होता है क्योंकि अब हम वानखेड़े में फिर वापसी करेंगे। ’’

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच ने एक सिरे से इस बात को खारिज किया कि टीम दुनिया के नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की फॉर्म से चिंतित थी जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब वनडे श्रृंखला के बाद टीम के पहले मैच में नहीं चल सके।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें सूर्या की फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है। मेरा मानना है कि हम टीम के अंदर जितना प्रभावित नहीं होते, उससे ज्यादा आप चिंतित हो जाते हैं। ’’

पोलार्ड ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के बुरे दिन भी होते हैं लेकिन क्रिकेटरों के खराब दिन को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जाता है और हम सकारात्मक रूख और पिछले 18 महीने में एक खिलाड़ी ने क्रिकेट में क्या किया है, इसे देखने के बजाय बार बार खराब प्रदर्शन के बारे में बात करते रहते हैं। ’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited