IPL 2023, MI vs CSK: होने वाला है बड़ा मुकाबला, मुंबई के बल्लेबाजों को पोलार्ड ने दी ये नसीहत

IPL 2023, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2023 के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक का आयोजन शनिवार को होने जा रहा है। ये मुकाबला है चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और सर्वाधिक 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का। इस मैच से पहले कीरोन पोलार्ड ने मुंबई के बल्लेबाजों को अहम सलाह दी है।

एम एस धोनी और कीरोन पोलार्ड

मुख्य बातें
  • मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  • दो धाकड़ टीमों के बीच होगी टक्कर
  • मुकाबले से पहले कीरोन पोलार्ड की मुंबई को सलाह

IPL 2023, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरूआती मैच में शीर्ष क्रम के विफल होने के बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड को शनिवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बल्लेबाजों के एकजुट होकर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ एक समय 48 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे जिसके बाद तिलक वर्मा (84 रन) और नेहाल वढेरा (21 रन) ने उन्हें सात विकेट पर 171 रन के स्कोर तक पहुंचाया, हालांकि अंत में यह आरसीबी के लिए काफी छोटा साबित हुआ।

पोलार्ड की मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सभी बल्लेबाजों को एकजुट होकर बल्लेबाजी करनी होगी। मुझे लगता है कि हमें किसी भी एक व्यक्ति को अलग नहीं करना चाहिए। क्रिकेट 11 खिलाड़ियों के साथ खेला जाता है और फिर टूर्नामेंट अभी शुरू ही हुआ है इसलिये हर कोई जीत से शुरूआत करने की कोशिश कर रहा है। ’’

End Of Feed