IPL 2023, MI vs CSK Pitch Report, Weather: मुंबई-चेन्नई मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानें

IPL 2023, MI vs CSK Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (8 April 2023) आईपीएल के 16वें सीजन में 12वां मुकाबला मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीमों के बीच मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा आज मुंबई का मौसम।

मुंबई इंडियन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, आईपीएल 2023, पिच और वेदर रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला
  • चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
  • मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर है मैच

IPL 2023, MI vs CSK Pitch Report Today Match and Weather Forecast: आईपीएल के 16वें सीजन में पहली बार लीग के इतिहास की दो धाकड़ और सबसे सफल टीमों मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीमों के बीच भिड़ंत होने जा रही है। लीग के इतिहास में अबतक खेले गए 15 सीजन में से 9 इन दो टीमों के खाते में आए हैं। ऐसे में दोनों टीमें हर बार खिताब जीतने की रेस में सबसे आगे होती हैं। ऐसे में एक बार फिर दोनों टीमें एक बार फिर एक दूसरे से मैदान पर भिड़ने को तैयार हैं।

आज( 8 अप्रैल, 2023) को शाम साढ़े सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी। एमएस धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीमों के बीच मुकाबले को देखने के लिए प्रशंसक बेहद उस्ताहित हैं। आईए जानते हैं आज वानखेड़े स्टेडियम की कैसी होगी पिच और कैसा रहेगा मौसम का हाल?

कैसी है मुंबई-चेन्नई मैच की पिच रिपोर्ट? (MI vs CSK Pitch Report)

वानखेड़े स्टेडियम में शाम के वक्त खेले जाने वाले टी20 मुकाबलों में हमेशा रनों की बारिश होती है। हालांकि हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वनडे मैच के दौरान तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मिली थी। ऐसे में संभावना है कि मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबले के दौरान शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिले। आम तौर पर वानखेड़े की पिच फ्लैट होती है और यहां जमकर रन बनते हैं। इसलिए इस बार भी इससे कुछ अलग नहीं देखने को मिलेगा।

End Of Feed