IPL 2023, MI vs RCB Pitch Report, Weather: मुंबई-बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए
IPL 2023, MI vs RCB Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (9 May 2023) आईपीएल 2023 में दो धाकड़ भारतीय खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने के लिए स्टेडियम में भीड़ जुटेगी। आमने-सामने होंगी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यानी रोहित और विराट की टक्कर। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा मुंबई का मौसम।
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट
- आज आईपीएल 2023 में दो धुरंधरों की टक्कर
- आमने-सामने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- विराट कोहली और रोहित शर्मा को देखने जुटेंगे फैंस
MI vs RCB LIVE Score: इस मैच का लाइव स्कोर यहां देखें
संबंधित खबरें
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब तक मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आंकड़े एक जैसे ही हैं, बस दोनों के नेट रन रेट में थोड़ा सा फर्क है। अब तक मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में 10 मैचों में 5 जीत दर्ज की हैं और 5 मैच गंवाए हैं, वहीं उनका नेट रन रेट -0.454 है। उधर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी 10 मैचों में 5 मैच जीते हैं और 5 मैच गंवाए हैं, वहीं उनका नेट रन रेट -0.209 है। बैंगलोर का नेट रन रेट मुंबई से बेहतर है लेकिन इस मामले में चीजें बदलते समय नहीं लगता। सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम आज के मैच में जीत दर्ज करके टॉप-4 में एंट्री हासिल करने की कोशिश करेगी।
कैसी होगी मुंबई-बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट? (MI vs RCB Pitch Report)मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। वैसे तो ये मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड है लेकिन विराट कोहली सहित आरसीबी के कई अन्य खिलाड़ियों के लिए ये मैदान कोई पहेली नहीं रहा है। बात करें यहां की पिच की, तो ये हमेशा से बल्लेबाजों के लिए शानदार विकेट साबित हुआ है और इस बार भी कुछ अलग नहीं हुआ। अब तक इस सीजन में यहां चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें हर मैच में दोनों टीमों का स्कोर 150 पार गया है। इसमें तीन मैचों में तो दोनों टीमों का स्कोर 185 पार और पिछले दो मैचों में तो दोनों टीमों ने 200 का आंकड़ा पार किया। पिछले दो मैचों की बात करें तो पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 214 रनों का स्कोर खड़ा किया था और जवाब में मुंबई की टीम को हार मिली लेकिन 201 का स्कोर बनाने के बाद। वहीं उसके बाद राजस्थान और मुंबई के बीच यहां खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने मुंबई को 213 रनों का लक्ष्य दिया था और मुंबई ने ये लक्ष्य 19.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
आज कैसा रहेगा मुंबई का मौसम? (Mumbai Weather Today)वानखेड़े स्टेडियम में जब आज मुंबई और बैंगलोर की भिड़ंत होगी तो सबकी नजरें मौसम पर भी रहेंगी। अच्छी बात ये है कि आज यहां बारिश की कोई उम्मीद नहीं है, हालांकि बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। दिन काफी गर्म रहने वाला है, खासतौर पर उमस की बात करें तो खिलाड़ियों की जर्सी अच्छी तरह भीगने वाली है और उनका पसीना भी जमकर बहेगा। गेंदबाजों और फील्डरों के लिए उमस चुनौतीपूर्ण हो सकती है। अगर आज मुंबई के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।
आज का आईपीएल मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी हैं जिन पर फैंस की नजरें रहेंगी लेकिन जिन 5 खिलाड़ियों से धमाल की सबसे ज्यादा उम्मीद रहेगी वो हैं विराट कोहली, रोहित शर्मा, फाफ डुप्लेसिस, इशान किशन और तिलक वर्मा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited