IPL 2023: चेन्नई के बैटिंग कोच ने एमएस धोनी को लेकर किए तीन बड़े खुलासे

IPL 2023: आईपीएल के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। इस मैच से पहले चेन्नई के बैटिंग कोच माइक हसी ने कप्तान धोनी की फिटनेस को लेकर खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने उनके आईपीएल रिटायरमेंट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। धोनी पिछले मैच में लंगड़ाते हुए नजर आए थे।

एमएस धोनी इंजरी (साभार-IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • दिल्ली और चेन्नई का मुकाबला
  • एमएस धोनी की इंजरी को लेकर अपडेट
  • माइक हसी ने दी प्रतिक्रिया

आईपीएल के बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। इस मैच से पहले चेन्नई के बैटिंग कोच माइक हसी ने कप्तान एमएस धोनी को लेकर तीन बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि आखिरी धोनी क्यों अच्छी बल्लेबाजी करने के बावजूद आखिर में बल्लेबाजी करने के लिए आ रहे हैं। धोनी इस सीजन में हर मैच में 19वें और 20वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे हैं। वह 20वें ओवर में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

धोनी की फिटनेस पर हसी

एमएस धोनी ने के फिटनेस को लेकर बैटिंग कोच हसी ने कहा 'यह सबको पता है कि उनका घुटना 100 प्रतिशत फिट नहीं है और वह पूरे टूर्नामेंट में जितना हो सके उतना अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है, वह 10वीं, 11वीं या 12वीं ओवर में बल्लेबाजी के लिए में नहीं आना चाहते। मीडिल ओवर में आपको रन दौड़ना होता इससे घुटने पर दबाव पड़ता है।

धोनी के आखिरी सीजन पर हसी

End Of Feed