IPL 2023 मिनी-नीलामी 23 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी, 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
IPL 2023 to be held in Kochi: आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी। कुल 405 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी जो सभी टीमों में बचे 87 जगहों को भरेंगे। बीसीसीआई ने मंगलवार को मिनी नीलामी के समय की आधिकारिक घोषणा की।
आईपीएल 2023
- आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी
- आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी
- कुल 405 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी नीलामी का आयोजन होगा। बीसीसीआई ने मंगलवार को आधिकारिक घोषणा की है कि नीलामी की शुरूआत दोपहर 2:30 बजे से होगी। बीसीसीआई (BCCI) ने साथ ही जानकारी दी है कि 405 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी, जिसमें से 273 भारतीय क्रिकेटर हैं जबकि विदेश के 132 खिलाड़ी हैं।
आगामी नीलामी में टीमों को कुल मिलाकर 87 जगहों को भरना है, जिसमें से 30 जगह विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व हैं। चार खिलाड़ी सहायक देशों के हैं। दुनियाभर के कुल 282 अनकैप्ड खिलाड़ी नीलामी में शिरकत करेंगे। याद दिला दें कि नीलामी के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया था। हालांकि, 10 टीमों ने पहले 369 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया, जो कि नीलामी में बिकेंगे। इसके बाद टीमों ने आग्रह किया कि आखिरी शॉर्ट लिस्ट में 36 क्रिकेटरों को और जोड़ा जाए।
संबंधित खबरें
कुल 19 खिलाड़ियों की सर्वाधिक बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। 11 खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपये के ब्रेकेट में हैं। मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल सहित 20 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है। याद दिला दें कि मनीष पांडे को लखनऊ सुपरजायंट्स ने रिलीज किया जबकि पिछले एडिशन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले मयंक अग्रवाल को भी फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया।
10 टीमों के पास इतनी रकम बची है- सनराइजर्स हैदराबाद - 42.25 करोड़ रुपये
- पंजाब किंग्स - 32.20 करोड़ रुपये
- लखनऊ सुपरजायंट्स - 23.35 करोड़ रुपये
- मुंबई इंडियंस - 20.55 करोड़ रुपये
- चेन्नई सुपरकिंग्स - 20.45 करोड़ रुपये
- दिल्ली कैपिटल्स - 19.45 करोड़ रुपये
- गुजरात टाइटंस - 19.25 करोड़ रुपये
- राजस्थान रॉयल्स - 13.20 करोड़ रुपये
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 8.75 करोड़ रुपये
- कोलकाता नाइटराइडर्स - 7.05 करोड़ रुपये
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू, भारत के पास 150 रनों की लीड
FIP Promotion India Padel Open: मोहित-मार्क की जोड़ी ने सूद बंधुओं को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: गुइमेट बिगास और जोएल ओलिवेरा पालोस की जोड़ी ने सीधे सेटों में ड्रिया मासोरो और जियोले लोरेंजिन को हराया
FIP Promotion India Padel Open: भारत के पहले पैडल टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत, टाइम्स ग्रुप के एमडी और बेनेट यूनिवर्सिटी के चांसलर विनीत जैन बोले यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास
EXPLAINED: पर्थ टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में अश्विन और जडेजा को क्यों नहीं मिली जगह? जानें वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited