IPL 2023 मिनी-नीलामी 23 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी, 405 खिलाड़‍ियों पर लगेगी बोली

IPL 2023 to be held in Kochi: आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी। कुल 405 खिलाड़‍ियों के नाम पर बोली लगेगी जो सभी टीमों में बचे 87 जगहों को भरेंगे। बीसीसीआई ने मंगलवार को मिनी नीलामी के समय की आधिकारिक घोषणा की।

ipl trophy

आईपीएल 2023

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी
  • आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी
  • कुल 405 खिलाड़‍ियों के नाम पर बोली लगेगी

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी नीलामी का आयोजन होगा। बीसीसीआई ने मंगलवार को आधिकारिक घोषणा की है कि नीलामी की शुरूआत दोपहर 2:30 बजे से होगी। बीसीसीआई (BCCI) ने साथ ही जानकारी दी है कि 405 खिलाड़‍ियों के लिए बोली लगेगी, जिसमें से 273 भारतीय क्रिकेटर हैं जबकि विदेश के 132 खिलाड़ी हैं।

आगामी नीलामी में टीमों को कुल मिलाकर 87 जगहों को भरना है, जिसमें से 30 जगह विदेशी खिलाड़‍ियों के लिए रिजर्व हैं। चार खिलाड़ी सहायक देशों के हैं। दुनियाभर के कुल 282 अनकैप्‍ड खिलाड़ी नीलामी में शिरकत करेंगे। याद दिला दें कि नीलामी के लिए कुल 991 खिलाड़‍ियों ने अपना नाम दर्ज कराया था। हालांकि, 10 टीमों ने पहले 369 खिलाड़‍ियों को शॉर्ट लिस्‍ट किया, जो कि नीलामी में बिकेंगे। इसके बाद टीमों ने आग्रह किया कि आखिरी शॉर्ट लिस्‍ट में 36 क्रिकेटरों को और जोड़ा जाए।

कुल 19 खिलाड़‍ियों की सर्वाधिक बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। 11 खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपये के ब्रेकेट में हैं। मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल सहित 20 खिलाड़‍ियों की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है। याद दिला दें कि मनीष पांडे को लखनऊ सुपरजायंट्स ने रिलीज किया जबकि पिछले एडिशन में पंजाब किंग्‍स की कप्‍तानी करने वाले मयंक अग्रवाल को भी फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया।

10 टीमों के पास इतनी रकम बची है
  • सनराइजर्स हैदराबाद - 42.25 करोड़ रुपये
  • पंजाब किंग्‍स - 32.20 करोड़ रुपये
  • लखनऊ सुपरजायंट्स - 23.35 करोड़ रुपये
  • मुंबई इंडियंस - 20.55 करोड़ रुपये
  • चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स - 20.45 करोड़ रुपये
  • दिल्‍ली कैपिटल्‍स - 19.45 करोड़ रुपये
  • गुजरात टाइटंस - 19.25 करोड़ रुपये
  • राजस्‍थान रॉयल्‍स - 13.20 करोड़ रुपये
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 8.75 करोड़ रुपये
  • कोलकाता नाइटराइडर्स - 7.05 करोड़ रुपये

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited