IPL 2023: मोहम्मद शमी ने तोड़ा ट्रेंट बोल्ट-मिचेल जॉनसन का रिकॉर्ड, बने पॉवरप्ले के नए शहंशाह
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते हुए अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बल पर एक साथ धाकड़ कीवी और कंगारू गेंदबाजों को पीछे छोड़कर पॉवरप्ले के नए शहंशाह बन गए हैं।
मुंबई के खिलाफ विकेट का जश्न मनाते मोहम्मद शमी और डेविड मिलर(साभार IPL/BCCI)
मुख्य बातें
- आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी जमकर बरपा रहे हैं गेंदबाजी में कहर
- पर्पल कैप की रेस में 28 विकेट के साथ चल रहे हैं सबसे आगे
- उनके नाम हो गया है एक सीजन में पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
Wickets picked In Powerplay of IPL Season: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का धमाल इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में जमकर धमाल मचा रहे हैं। वो सीजन के आगाज से लेकर दूसरे क्वालीफायर मुकाबले तक सबसे ज्यादा विकेट लेगे वाले खिलाड़ियों में पहले पायदान पर चल रहे हैं।
मुंबई इंडियन्स के खिलाफ झटके 2 विकेट
शुक्रवार को अपनी शानदार गेंदबाजी के बल पर शमी ने 3 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इन दो विकेटों के साथ शमी के नाम सीजन में कुल 28 विकेट हो गए। शमी ने ये विकेट 16 मैच की 16 पारियों में 17.60 के औसत और 13.28 के स्ट्राइक रेट से चटकाए हैं। सीजन में दो बार उन्होंने पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए। 11 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
गुजरात को हर मैच में दिलाई शानदार शुरुआत
शमी ने आईपीएल 2023 में गुजरात को शानदार शुरुआत तकरीबन हर मैच में दिलाई। शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाना उनके लिए और टीम दोनों के लिए फायदेमंद साबित हुआ। शुक्रवार को अपने शुरुआती दो ओवरों में ही शमी ने नेहाल वढ़ेरा और रोहित शर्मा के विकेट चटकाए और सीजन में पॉवरप्ले में अपने विकेटों की संख्या को 17 तक पहुंचा दिया। इसी का साथ ही वो ट्रेंट बोल्ट और मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़कर आईपीएल के एक सीजन में पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
ट्रेंट बोल्ट ने साल 2020 में मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलते हुए पॉवरप्ले में 16 विकेट चटकाए थे। वहीं ऐसा ही मिचेल जॉनसन ने भी मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हुए साल 2013 में किया था। ऐसे में अब शमी एक साथ कीवी और कंगारू गेंदबाज को पछाड़कर पॉवरप्ले के नए शहंशाह बन गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited