IPL 2023: पर्पल और ऑरेंज कैप पर कब्जा फिर भी टीम क्यों 5वें पायदान पर
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 27वें मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 24 रन से हरा दिया। इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी और मोहम्मद सिराज से ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर कब्जा किया। टीम फिलहाल 6 अंकों के साथ 5वें पायदान पर है। आखिरी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बाद भी क्यों नहीं जीत पा रही है टीम।
मोहम्मद सिराज और फाफ डुप्लेसी
मोहाली क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईपीएल के 27वें मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 24 रन से हराकर सीजन की तीसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में आरसीबी की तरफ से दो हीरो रहे। बल्लेबाजी में फाफ डुप्लेसी ने 56 गेंद में 84 रन की विस्फोटक पारी खेली तो गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में केवल 21 रन खर्चे और 175 रन को डिफेंड करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।संबंधित खबरें
पर्पल और ऑरेंज कैप पर आरसीबी का कब्जा
इस मैच के बाद पर्पल कैप और ऑरेंज कैप दोंनों पर आरसीबी ने कब्जा जमा लिया है। 6 मैच में 68.60 की औसत और 166.50 की स्ट्राइक रेट से फाफ डुप्लेसी के नाम 342 रन हो गए हैं और वह ऑरेंज कैप की सूची में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। हैरानी की बात यह है कि दूसरे नंबर पर भी आरसीबी का कब्जा है। विराट कोहली 6 मैच में 279 रन बनाकर फाफ डुप्लेसी के बाद दूसरे नंबर पर हैं। पर्पल कैप मोहम्मद सिराज ने कब्जा कर लिया है। अब उनके नाम 6 मैच में 12 विकेट हो गए हैं।संबंधित खबरें
प्वाइंट्स टेबल में नीचे क्यों आरसीबीसंबंधित खबरें
बल्लेबाजी में टॉप 2 पर और गेंदबाजी में टॉप पर रहने वाली आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में 6 में से 3 मैच जीतकर 5वें नंबर पर है तो इसके पीछे सबसे बड़ी वजह टीम एफर्ट की है। आरसीबी की तरफ से अब तक खेले गए मैच में या तो टॉप थ्री के बल्लेबाज चल रहे हैं या फिर मोहम्मद सिराज, इसके अलावा कोई भी आगे आकर जिम्मेदारी नहीं ले रहा है। चाहे वह मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजों की बात हो या फिर बीच के ओवर में गेंदबाजी की बात, दोनों ही मोर्चों पर आरसीबी पूरी तरह से फेल रही है।संबंधित खबरें
कप्तान को है वापसी का भरोसा
हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम की कप्तानी कर रहे विराट कोहली को भरोसा है कि उनकी टीम वापसी करेगी क्योंकि 13-14 मैच खेलने हैं और प्वाइंट्स टेबल टीम की ताकत नहीं डिफाइन करता।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited