IPL 2023: पर्पल और ऑरेंज कैप पर कब्जा फिर भी टीम क्यों 5वें पायदान पर

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 27वें मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 24 रन से हरा दिया। इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी और मोहम्मद सिराज से ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर कब्जा किया। टीम फिलहाल 6 अंकों के साथ 5वें पायदान पर है। आखिरी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बाद भी क्यों नहीं जीत पा रही है टीम।

मोहम्मद सिराज और फाफ डुप्लेसी

मोहाली क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईपीएल के 27वें मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 24 रन से हराकर सीजन की तीसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में आरसीबी की तरफ से दो हीरो रहे। बल्लेबाजी में फाफ डुप्लेसी ने 56 गेंद में 84 रन की विस्फोटक पारी खेली तो गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में केवल 21 रन खर्चे और 175 रन को डिफेंड करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

संबंधित खबरें

पर्पल और ऑरेंज कैप पर आरसीबी का कब्जा

संबंधित खबरें

इस मैच के बाद पर्पल कैप और ऑरेंज कैप दोंनों पर आरसीबी ने कब्जा जमा लिया है। 6 मैच में 68.60 की औसत और 166.50 की स्ट्राइक रेट से फाफ डुप्लेसी के नाम 342 रन हो गए हैं और वह ऑरेंज कैप की सूची में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। हैरानी की बात यह है कि दूसरे नंबर पर भी आरसीबी का कब्जा है। विराट कोहली 6 मैच में 279 रन बनाकर फाफ डुप्लेसी के बाद दूसरे नंबर पर हैं। पर्पल कैप मोहम्मद सिराज ने कब्जा कर लिया है। अब उनके नाम 6 मैच में 12 विकेट हो गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed