IPL 2023: आखिरी ओवर में गुजरात के शर्मा जी ने कर दिया खेल, लखनऊ ने गंवाए 4 विकेट

IPL 2023: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में ऐसा कुछ हुआ जिस पर विश्वास करना आसान नहीं। इस ओवर में लखनऊ को केवल 12 रन चाहिए थे, लेकिन लखनऊ ने इस ओवर में 4 विकेट गंवाए और गुजरात ने यह मैच जीत लिया।

मोहित शर्मा की धमाकेदार वापसी

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जो भी हुआ उस पर विश्वास करना शायद मुश्किल है, लेकिन शायद इसलिए तो क्रिकेट को अनिश्चत्ताओं का गेम कहा जाता है। गुजरात के लिए आखिरी ओवर करने आए मोहित शर्मा को यह खुद भी पता नहीं होगा कि वह इस ओवर में अपनी टीम के लिए जीत के हीरो बन जाएंगे और ड्राइविंग सीट पर बैठे लखनऊ को 7 रन से मुकाबला गंवाना पड़ जाएगा।

संबंधित खबरें

लखनऊ को आखिरी ओवर में 12 रन की दरकार थी और उसके हाथ में 7 विकेट थे। कप्तान केएल राहुल अर्धशतक जड़कर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन फिर हुआ जादू और आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने मैच पलट दिया। उनके इस ओवर में लखनऊ ने 4 विकेट गंवाए के साथ मैच भी गंवा दिया।

संबंधित खबरें

आखिरी ओवर का रोमांच

19 ओवर के बाद लखनऊ को 12 रन चाहिए थे और उसके 7 विकेट सुरक्षित थे। मोहित शर्मा की पहली यॉर्कर लेंथ गेंद पर राहुन ने 2 रन बनाए। लेकिन दूसरी गेंद पर लंबा शॉट मारने के प्रयास में वह फाइन लेग पर जयंत यादव को कैच दे बैठे। लखनऊ को मार्कस स्टोइनिस से उम्मीद थी, लेकिन वह गोल्डन डक का शिकर हुए। चौथी गेंद पर एक रन लेने के प्रयास में आयुष बडोनी रन आउट हो गए। 5वीं गेंद पर 2 रन लेने के प्रयास में दीपक हुड्डा का विकेट भी लखनऊ को गंवाना पड़ा। आखिरी गेंद मोहित शर्मा ने डॉट डाली। इस ओवर में केवल 4 रन बने और 4 विकेट गिरे। मोहित शर्मा ने बेहतरीन आखिरी ओवर के दम पर अपनी टीम को जीत दिला दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed