ओल्ड इज गोल्ड: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए फिर काल बना 34 वर्षीय खिलाड़ी

मोहित शर्मा एक बार फिर लखनऊ सुपर जायंट्स की गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जीत की राह में रोड़ा बन गए। उन्होंने रविवार को लखनऊ के मिडिल ऑर्डर को झखझोर कर रख दिया।

मोहित शर्मा(साभार IPL/BCCI)

Mohit Sharma vs LSG: लंबे अंतराल के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले टीम 34 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा अपनी धारदार गेंदबाजी से धमाल मचा रहे हैं। रविवार को लखनऊ के खिलाफ उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर नें 29 रन देकर 4 विकेट झटके अपनी टीम की 56 रन के अंतर से जीत में अहम भूमिका अदा की।

संबंधित खबरें

जीत के लिए 228 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम को काईल मेयर्स और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने नौवें ओवर में 88 के स्कोर पर काईल मेयर्स को चलता कर दिया। हालांकि ये विकेट उनसे ज्यादा राशिद खान का था जिन्होंने शानदार कैच लपका। इसके बाद लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई। एक छोर सीजन में पहला मैच खेल रहे क्विंटन डिकॉक संभाले रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे।

संबंधित खबरें

मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को नहीं जमाने दिए पैर

संबंधित खबरें
End Of Feed