आईपीएल में धमाल मचा रहे गेंदबाज का सनसनीखेज खुलासा, अगर हो जाती सर्जरी में देर तो काटना पड़ता हाथ

मुंबई इंडियन्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक जीत दिलाने के बाद तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने खुलासा किया है कि अगर उनकी सर्जरी में देर हो जाती तो काटना पड़ता उनका हाथ। जानिए मोहसिन ने इस बारे में क्या रहा

मोहसिन खान(साभार IPL/BCCI)

लखनऊ: लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम को यादगार जीत दिलाने के बाद अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए बताया कि अगर वह चिकित्सकों के पास सही समय पर नहीं पहुंचते तो उनका हाथ भी काटना पड़ सकता था। मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी। क्रीज पर टिम डेविड और कैमरन ग्रीन जैसे आक्रामक बल्लेबाज थे लेकिन मोहसिन ने शानदार गेंदबाजी कर टीम को यादगार जीत दिलायी। इस जीत से लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंची।
संबंधित खबरें

कंधे में जम गए थे खून के थक्के, देर होती तो काटना पड़ता हाथ

संबंधित खबरें
इस तेज गेंदबाज को पिछले साल कंधे की सर्जरी करानी पड़ी थी। उनके बायें कंधे में खून के थक्के जम गये थे। इस सर्जरी के कारण वह पूरे घरेलू सत्र और आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे। मोहसिन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,'एक समय था जब मैंने क्रिकेट खेलने का भरोसा छोड़ दिया था क्योंकि मेरा हाथ उठता भी नहीं था। बहुत कोशिश करके हाथ किसी तरह उठाता था तो यह सीधा नहीं होता था। यह चिकित्सा संबंधी बीमारी थी। मैं उस समय को याद करके डर जाता हूं, क्योंकि डॉक्टरों ने कहा था कि अगर मैं सर्जरी में एक महीना और विलंब करता, तो मेरा हाथ भी काटना पड़ सकता था।'
संबंधित खबरें
End Of Feed