ये भारतीय क्रिकेटर है भविष्य का स्टार, अच्छी तरह करो देखभालः दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धुरंधर मोर्कल का बड़ा दावा

IPL 2023, Morne Morkel on Mohsin Khan: मोर्ने मोर्कल का मानना है कि भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ‘भविष्य के सितारे’ की तरह है लेकिन 24 साल के इस खिलाड़ी की अच्छी तरह से देखभाल की जानी चाहिए। मोहसिन खान आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं, जबकि घरेलू क्रिकेट में वो यूपी के लिए खेलते हैं।

मोहसिन खान (AP)

मुख्य बातें
  • मोहसिन खान के फैन हुए मोर्ने मोर्कल
  • मोर्कल ने मोहसिन को बताया भविष्य का सितारा
  • कहा- अच्छी तरह करनी होगी इसकी देखभाल

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल का मानना है कि भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ‘भविष्य के सितारे’ की तरह है लेकिन 24 साल के इस खिलाड़ी की अच्छी तरह से देखभाल की जानी चाहिए।

संबंधित खबरें

घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहसिन ने इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले सत्र (नौ मैच में 14 विकेट और 5.97 का इकोनॉमी रेट) के अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए इस सत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ यादगार जीत दिलायी। मोहसिन ने टिम डेविड और कैमरून ग्रीन जैसे आक्रामक बल्लेबाजों के खिलाफ आखिरी ओवर में 11 रन का बचाव करते हुए सिर्फ पांच रन खर्च किये थे।

संबंधित खबरें

मोहसिन गंभीर चोट के कारण लगभग 12 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि अगर सही समय पर इलाज नहीं होता तो चिकित्सकों को उनका हाथ काटना पड़ता।

संबंधित खबरें
End Of Feed