IPL 2023: लगता है यही है धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन, इस दिग्गज ने दिए संकेत

IPL 2023: अपने होम ग्राउंड पर आखिरी लीग मैच खेलने के बाद एमएस धोनी ने जिस तरह से सीएसके के फैंस का शुक्रिया अदा किया उससे यह संकेत मिलता है कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन है। ऐसा भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को लगता है कि वह अगले सीजन आईपीएल में नहीं खेलेंगे।

एमएस धोनी, कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स

मुख्य बातें
  • मैच के बाद धोनी ने फैंस को कहा शुक्रिया
  • मोहम्मद कैफ ने धोनी को लेकर कह दी बड़ी बात
  • एमएस धोनी ने सुनील गावस्कर को दिया ऑटोग्राफ

कोलकाता के खिलाफ चेपॉक में हार झेलने के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने अपने फैंस का खास अंदाज में शुक्रिया अदा किया। उन्होंने पूरी टीम के साथ मैदान के चक्कर लगाए और फैंस को टी शर्ट भी दिए। इसके अलावा कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने भी उनसे साइन की गई जर्सी ली। धोनी के ऐसे चीजें करने से ये संकेत मिल रहे हैं जैसे यह उनका आखिरी आईपीएल है।

संबंधित खबरें

भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को भी ऐसा ही लग रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा 'मुझे लगता है कि एमएस धोनी ने कई संकेत दिए हैं कि यह उनका आखिरी आईपीएल है। उन्होंने बाकी फैंस पर अनुमान लगाने के लिए छोड़ दिया है जो उनका नेचर रहा है। लेकिन मुझे दिल से ऐसा लग रहा है कि वह आईपीएल का अगला सीजन नहीं खेलेंगे।

संबंधित खबरें

धोनी जब मैच के बाद फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे थे तब एक अनोथी तस्वीर सामने आई जब द ग्रेट सुनील गावस्कर ने भागकर धोनी से अपने शर्ट पर उनका ऑटोग्राफ लिया। कैफ ने आगे कहा 'हमने पहले कभी सनी सर को किसी दूसरे क्रिकेटर से ऐसे ऑटोग्राफ लेते नहीं देखा है। सुनील गावस्कर जैसा खिलाड़ी एमएस धोनी का ऑटोग्राफ ले ये उनकी महानता को दिखाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed