IPL 2023: लगता है यही है धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन, इस दिग्गज ने दिए संकेत
IPL 2023: अपने होम ग्राउंड पर आखिरी लीग मैच खेलने के बाद एमएस धोनी ने जिस तरह से सीएसके के फैंस का शुक्रिया अदा किया उससे यह संकेत मिलता है कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन है। ऐसा भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को लगता है कि वह अगले सीजन आईपीएल में नहीं खेलेंगे।
एमएस धोनी, कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स
- मैच के बाद धोनी ने फैंस को कहा शुक्रिया
- मोहम्मद कैफ ने धोनी को लेकर कह दी बड़ी बात
- एमएस धोनी ने सुनील गावस्कर को दिया ऑटोग्राफ
कोलकाता के खिलाफ चेपॉक में हार झेलने के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने अपने फैंस का खास अंदाज में शुक्रिया अदा किया। उन्होंने पूरी टीम के साथ मैदान के चक्कर लगाए और फैंस को टी शर्ट भी दिए। इसके अलावा कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने भी उनसे साइन की गई जर्सी ली। धोनी के ऐसे चीजें करने से ये संकेत मिल रहे हैं जैसे यह उनका आखिरी आईपीएल है।
भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को भी ऐसा ही लग रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा 'मुझे लगता है कि एमएस धोनी ने कई संकेत दिए हैं कि यह उनका आखिरी आईपीएल है। उन्होंने बाकी फैंस पर अनुमान लगाने के लिए छोड़ दिया है जो उनका नेचर रहा है। लेकिन मुझे दिल से ऐसा लग रहा है कि वह आईपीएल का अगला सीजन नहीं खेलेंगे।
धोनी जब मैच के बाद फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे थे तब एक अनोथी तस्वीर सामने आई जब द ग्रेट सुनील गावस्कर ने भागकर धोनी से अपने शर्ट पर उनका ऑटोग्राफ लिया। कैफ ने आगे कहा 'हमने पहले कभी सनी सर को किसी दूसरे क्रिकेटर से ऐसे ऑटोग्राफ लेते नहीं देखा है। सुनील गावस्कर जैसा खिलाड़ी एमएस धोनी का ऑटोग्राफ ले ये उनकी महानता को दिखाता है।
मैच की बात करें तो चेन्नई को कोलकाता ने 6 विकेट से हराया। कोलकाता के सामने जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य था जिसे नीतीश राणा और रिंकू सिंह की अर्धशतकीय पारी के दम पर कोलकाता ने 4 विकेट खोकर 9 गेंद शेष रहते बना लिया। इस सीजन घर पर यह तीसरी हार है। इससे पहले उसे राजस्थान और पंजाब ने चेपॉक में हराया था। सीएसके का अपने होम ग्राउंड पर यह आखिरी लीग मैच भी था। अब उसे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited