IPL 2023: अचूक निशाना लगाकर एमएस धोनी ने की रवींद्र जडेजा के आईपीएल रिकॉर्ड की बराबरी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल इतिहास में साझा रूप से सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान ध्रुव जुरेल को रन आउट करके ये उपलब्धि अपने नाम की।

IPL 2023: अचूक निशाना लगाकर एमएस धोनी ने की रवींद्र जडेजा के आईपीएल रिकॉर्ड की बराबरी

Most Run-Out affected In IPL: आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी और विकेटकीपिंग का कोई जोड़ नहीं है। बल्लेबाजी में भी धोनी ने आईपीएल में दुनिया के कई धाकड़ खिलाड़ियों के छक्के छुड़ाए हैं। लेकिन आईपीएल के 16 साल के सफर में धोनी एक मामले में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में साझा रूप से नंबर वन बन गए हैं।

विकेट के पीछे से लगाया अचूक निशाना

धोनी ने विकेट के पीछे अपनी चपलता का एक बार फिर उदाहरण पेश करते हुए तेजी से रन बना रहे ध्रुव जुरेल को अपने सटीक थ्रो के जरिए रन आउट करके पवेलियन वापस भेजा। मथीशा पथिराना की लेग स्टंप के बाहर तेज रफ्तार गेंद धोनी के दस्तानों में पहुंची तो देवदत्त पडिक्कल और धुव जुरेल की जोड़ी ने रन चुराने की कोशिश की। ऐसे में धोनी के हाथों में गेंद पहुंची तो उन्होंने उसे वापस स्टंप्स पर मारने में कोई गलती और देर नहीं की और नॉन स्ट्राइकर्स एंड से स्ट्राइकर्स एंड पर भागकर रन पूरा करने की कोशिश कर रहे ध्रुव जुरेल रन आउट हो गए।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन आउट

ध्रुव जुरेल को रन आउट करते ही एमएस धोनी आईपीएल इतिहास में साझा रूप से सबसे ज्यादा रन आउट खिलाड़ी बन गए। वो अपनी टीम के साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। दोनों के नाम 26-26 रन आउट दर्ज हो गए हैं। इस सूची में तीसरे पायदान पर 19 रन आउट के साथ विराट कोहली और चौथे पायदान पर मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना और मनीष पांडे का कब्जा है। दोनों के खाते में 16-16 रन आउट दर्ज हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited