IPL 2023: हार के बाद एमएस धोनी ने बताया कोलकाता के सामने कहां चूक गई चेन्नई

IPL 2023: आईपीएल के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता के सामने हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता ने 145 रन के लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। यह चेन्नई की घर में तीसरी हार है और अब उसे आखिरी लीग मुकाबला दिल्ली के खिलाफ अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है।

ms dhoni

एमएस धोनी, कप्तान सीएसके

मुख्य बातें
  • कोलकाता ने 6 विकेट से जीता मैच
  • चेन्नई को 11 साल बाद चेपॉक में हराया
  • मैच के बाद धोनी ने ओस को बताया हार-जीत का अंतर

आईपीएल के 61वें मैच में कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। सीएसके की घर में यह तीसरी हार है। इससे पहले इस सीजन चेपॉक में चेन्नई को उसके घर में राजस्थान और पंजाब ने हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की पारी पूरी तरह से कोलकाता के स्पिन अटैक के सामने लड़खड़ा गई और एक वक्त टीम 72 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इनफॉर्म बल्लेबाज शिवम दुबे ने हार नहीं मानी और रवींद्र जडेजा के साथ मिल 68 रन की साझेदारी कर मैच में चेन्नई की कुछ हद तक वापसी करा दी।

चेन्नई इस स्कोर को डिफेंड कर जाती, लेकिन ओस ने सारा मामला बिगाड़ दिया। इसी का नतीजा था कि 33 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बावजूद कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर 9 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। रिंकू सिंह ने 54 और नीतीश राणा ने 57 रन की पारी खेली।

हार के बाद क्या बोले धोनी?

हार के बाद एमएस धोनी ने ओस को हार और जीत का अंतर बताया। धोनी ने कहा 'जिस क्षण हमने दूसरी पारी में पहली गेंद फेंकी, हमने महसूस किया कि हमें बोर्ड पर 180 रन चाहिए थे। लेकिन उस विकेट पर हम 180 रन नहीं बना सकते थे। दूसरी पारी में ओस ने बड़ा अंतर पैदा किया। हम वास्तव में अपने किसी भी गेंदबाज को दोष नहीं दे सकते। बस परिस्थितियों का खेल पर बड़ा प्रभाव पड़ा।

शिवम दुबे की तारीफ की

धोनी ने 34 गेंद पर नाबाद 48 रन की पारी खेलने वाले शिवम दुबे की तारीफ की। उन्होंने कहा 'शिवम दुबे ने जो किया है उससे बहुत खुश हूं, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि वह संतुष्ट नहीं हैं और सुधार करना चाहते हैं। दीपक चाहर में गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत है, उन्हें पता है कि फील्ड कैसी रखनी है और वह उसी के अनुसार गेंदबाजी करते हैं।'

चेन्नई का आखिरी लीग मुकाबला दिल्ली के खिलाफ 20 मई को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होगा। प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए सीएसके को यह मैच हर हाल में जीतना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited