जीत से गदगद धोनी ने बताया क्यों चुनी पहले गेंदबाजी, युवा गेंदबाज को दी खास नसीहत

IPL 2023: 13 साल के लंबे इंतजार के बाद मुंबई के खिलाफ अपने घर में जीत दर्ज करने के बाद एमएस धोनी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह जीत बेहद जरूरी थी। इस जीत के बाद चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंत गई है। पहले नंबर पर गुजरात की टीम है।

एमएस धोनी

मुख्य बातें
  1. धोनी ने जीत के बाद की मथिसा पाथिराना की तारीफ
  2. मुंबई के खिलाफ जीत को बताया खास
  3. प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची चेन्नई

13 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस को पटखनी दे दी। चेपॉक में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस 8 विकेट के नुकसान पर केवल 139 रन ही बना पाई। जीत के लिए 140 रन के लक्ष्या का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने केवल 4 विकेट के नुकसान पर 14 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।

चेन्नई ने इस मैदान पर आखिरी बार मुंबई को साल 2010 में हराया था। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम ने 12 अंक हासिल कर लिए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। मैच के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी ने इस मुकाबले को बेहद अहम बताते हुए कहा कि टीम के लिए यह जीत बेहद जरूरी थी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्वाइंट्स टेबल की स्थिति है उसको देखते हुए यह जीत आवश्यक थी। उन्होंने कहा कि पिछला कुछ मैच हमारे पक्ष में नहीं था और इसलिए जीतकर अच्छा लग रहा है।

पहले गेंदबाजी करने पर धोनी

End Of Feed