IPL 2023: एमएस धोनी फाइनल में रचेंगे नया इतिहास, बनेंगे इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले प्लेयर

महेंद्र सिंह धोनी रविवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए मैदान में उतरते ही लीग के इतिहास में 250 मैच खेलने वाले पहले प्लेयर बन जाएंगे।

एमएस धोनी(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल 2023 का खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
  • धोनी मैदान पर उतरते ही रच देंगे इतिहास
  • बनेंगे लीग में 250 मैच खेलने वाले पहले प्लेयर

MS Dhoni, 250 Match in IPL: गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में संन्यास की अटकलों के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि करने जा रहे हैं। रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ माही जैसे ही टॉस के लिए उतरेंगे वो आईपीएल इतिहास में 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

संबंधित खबरें

धोनी ने खेले हैं सारे सीजन

संबंधित खबरें

धोनी ने साल 2008 में आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। वो शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य रहे लेकिन साल 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में सीएसके का नाम आने के बाद जब उसपर दो साल का बैन लगा तो माही पुणे सुपर जायंट्स के लिए दो साल खेलते नजर आए। जैसे ही प्रतिबंध खत्म हुआ थाला की चेन्नई की टीम में वापसी हो गई और वो फिर से यलो जर्सी पहनकर धमाल मचाने लगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed