MI vs RR: रोमांचक जीत के बाद रोहित शर्मा ने की यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ, दिए टीम इंडिया में भविष्य को लेकर संकेत
मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आतिशी शतकीय पारी खेलने वाले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की रोहित शर्मा ने जीत के बाद जमकर तारीफ की है और उनके टीम इंडिया में भविष्य को लेकर भी संकेत दिए हैं।
यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा(साभार IPL/BCCI)
Rohit Sharma ka bayan: आईपीएल 2023 में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स-पंजाब किंग्स के बीच और दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियन्स-राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। दोनों ही मुकाबलों का नतीजा आखिरी गेंद पर हुआ और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। मुंबई इंडियन्स को तो टिम डेविड ने आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर यादगार जीत दिलाई। 213 रन के लक्ष्य को मुंबई ने 3 गेंद और 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। टिम डेविड ने 14 गेंद में 45 रन की नाबाद और सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में 55 रन की पारी खेली। संबंधित खबरें
हमारे अंदर है बड़े लक्ष्य हासिल करने की क्षमता
अपने 36वें जन्मदिन और आईपीएल इतिहास के 1000वें मैच में जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, जिस अंदाज में हमने लक्ष्य को हासिल किया वो बेहत संतोषजनक है। यहां पिछले मुकाबले में भी ऐसे ही लक्ष्य के करीब आकर हार गए थे। हमारे अंदर इस तरह के लक्ष्य को हासिल करने की क्षमता है और वो हमने कर दिखाया ये बेहद खुशी की बात है। जब हमारे सामने लक्ष्य होता है तो हम उसके अनुरूप बल्लेबाजी करते हैं। संबंधित खबरें
क्या नए पोलार्ड बनेंगे टिम डेविड?
क्या टिम डेविड अगले किरोन पोलार्ड बनेंगे? इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा, पोलार्ड की कमी पूरी कर पाना मुश्किल काम है। पोलार्ड ने कई सालों तक हमारे लिए खेले और उनके प्रदर्शन की बदौलत हमने बहुत सी ट्रॉफी जीतीं। लेकिन टिम डेविड के अंदर बहुत क्षमता और ताकत है जैसा कि आपने आज देखा। आखिरी के ओवरों में उनकी इन खूबियों का हमें फायदा मिलता है। उनका टीम में होना हमारे लिए अच्छी बात है। संबंधित खबरें
मुश्किल होता है टीम में बदलाव करना
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के लिए मुंबई ने कई बदलाव टीम में किए थे। इसके बारे में हिटमैन ने कहा, टीम में बदलाव करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन बार आपको परिस्थितियों और अनुरूप निर्णय लेने पड़ते हैं। ऐसी स्थिति के खिलाड़ियों को हमेशा तैयार रहना चाहिए। हमने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही ये बात कही थी कि एक टीम के रूप में हमें फ्लेक्सिबल रहना होगा। जिससे कि हम यहां वहां एक दो बदलाव कर सकें। हम अगर बदलाव टीम संयोजन और संतुलन के आधार पर करते हैं तब तक सब ठीक है।संबंधित खबरें
जोफ्रा धीरे धीरे हासिल कर रहे हैं लय
जोफ्रा आर्चर की वापसी के बारे में रोहित ने कहा, जोफ्रा आर्चर को गंभीर चोट लगी थी। हम इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि गेंदबाजों को वापसी के लिए मैच प्रैक्टिस की जरूरत होती है तब वो लय हासिल कर पाते हैं। लेकिन उनकी गेंदबाजी की गति हमारे लिए बड़ी सकारात्मक बात रही। अगले कुछ मैचों में लय में आ जाएंगे। सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी के बारे में मुंबई के कप्तान ने कहा, हमें मालूम था कि सूर्यकुमार क्या कर सकते है और उनके बल्ले से ऐसी पारी आनी ही थी। हमें बस उसका इंतजार था। संबंधित खबरें
यशस्वी की तारीफ में पढ़े कसीदे
घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले शतकवीर यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, मैंने उसे पिछले साल भी खेलते देखा था लेकिन इस बार वो अपने खेल को एक अलग स्तर पर लेकर गया है। मैंने उससे पूछा था कि इतने बड़े छक्के लगाने के लिए ताकत कहां से आती है। पिछले साल उसने इतने छक्के नहीं जड़े थे। तो उसने जवाब दिया कि मैं जिम जाता हूं। लेकिन ये उनके लिए अच्छा है। वो एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। घरेलू सीजन उनके लिए बहुत अच्छा रहा था और वो उस फॉर्म को आईपीएल में भी लेकर चल रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि वो ऐसा ही प्रदर्शन करते रहेंगे। ये उनके सिए भारतीय क्रिकेट के लिए और राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited