MI vs RR: रोमांचक जीत के बाद रोहित शर्मा ने की यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ, दिए टीम इंडिया में भविष्य को लेकर संकेत

मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आतिशी शतकीय पारी खेलने वाले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की रोहित शर्मा ने जीत के बाद जमकर तारीफ की है और उनके टीम इंडिया में भविष्य को लेकर भी संकेत दिए हैं।

यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा(साभार IPL/BCCI)

Rohit Sharma ka bayan: आईपीएल 2023 में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स-पंजाब किंग्स के बीच और दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियन्स-राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। दोनों ही मुकाबलों का नतीजा आखिरी गेंद पर हुआ और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। मुंबई इंडियन्स को तो टिम डेविड ने आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर यादगार जीत दिलाई। 213 रन के लक्ष्य को मुंबई ने 3 गेंद और 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। टिम डेविड ने 14 गेंद में 45 रन की नाबाद और सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में 55 रन की पारी खेली।
संबंधित खबरें

हमारे अंदर है बड़े लक्ष्य हासिल करने की क्षमता

संबंधित खबरें
अपने 36वें जन्मदिन और आईपीएल इतिहास के 1000वें मैच में जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, जिस अंदाज में हमने लक्ष्य को हासिल किया वो बेहत संतोषजनक है। यहां पिछले मुकाबले में भी ऐसे ही लक्ष्य के करीब आकर हार गए थे। हमारे अंदर इस तरह के लक्ष्य को हासिल करने की क्षमता है और वो हमने कर दिखाया ये बेहद खुशी की बात है। जब हमारे सामने लक्ष्य होता है तो हम उसके अनुरूप बल्लेबाजी करते हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed