IPL 2023: मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड में शामिल हुआ यह तेज गेंदबाज, धोनी के रह चुके हैं शागिर्द
IPL 2023: तेज गेंदबाजी से जूझ रही मुंबई इंडियंस ने अपने स्क्वॉड में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को शामिल किया है। जॉर्डन को आईपीएल का अच्छा-खासा अनुभव है। वह पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे। हालांकि उनका पिछला सीजन उतना अच्छा नहीं गया था। उन्होंने केवल 2 विकेट झटके थे।
क्रिस जॉर्डन, मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को बाकी बचे आईपीएल मैच के लिए अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। हालांकि, अभी इस बात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्ठि नहीं की गई है कि उन्हें किसकी जगह स्क्वॉड में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड में इस साल जोफ्रा ऑर्चर तो हैं, लेकिन वह इंजरी के कारण कुछ ही मैच में उतरे हैं। जॉर्डन को मुंबई इंडियंस की जर्सी में ट्रेनिंग सेशन के दौरान देखा गया। राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नजर आ रहे हैं।
अनसोल्ड रहे थे क्रिस जॉर्डन
दिसंबर में हुए आईपीएल ऑक्शन नें क्रिस जॉर्डन को किसी ने नहीं खरीदा था। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। आईपीएल में उनके अनुभव की बात करें तो वह इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। आईपीएल में उनके नाम 30.85 की औसत और 9.32 की इकोनॉमी से 27 विकेट हैं। पिछले सीजन वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे जो उनके लिए सही नहीं रहा था। जॉर्डन ने उस सीजन 4 मैच में 2 विकेट अपने नाम किए थे।
तेज गेंदबाजी से जूझ रही मुंबई
पहले जसप्रीत बुमराह और झाई रिचर्ड्सन के आईपीएल से बाहर जाने और फिर जोफ्रा ऑर्चर के इंजरी ने तेज गेंदबाजी में मुंबई की मुश्किलें बढ़ा दी है। यही कारण है कि टीम ने अपने स्क्वॉड में क्रिस जॉर्डन को शामिल किया है। इस आईपीएल में मुंबई का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम 7 में से 3 मुकाबला जीतकर फिलहाल 9वें नंबर पर है। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच में वह मुंबई की तरफ से प्लेइंग इलेवन में भी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। अगर ऐसा होता है तो मुंबई के फैंस के लिए इससे अच्छी खबर और कोई नहीं हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
AUS vs PAK 1st T20 Dream11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम
तिलक वर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया पहले पहले अंतरराष्ट्रीय शतक का श्रेय
AUS vs PAK 1st T20 Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND VS SA 3rd T20 Highlights : तीसरे टी20 में भारत के माथे पर लगा विजय तिलक, सीरीज में हासिल की 2-1 की अजेय बढ़त
Who Won Yesterday Match (13 November, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs SA,भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 में टीम इंडिया के हाथ लगी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited