IPL 2023: मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड में शामिल हुआ यह तेज गेंदबाज, धोनी के रह चुके हैं शागिर्द

IPL 2023: तेज गेंदबाजी से जूझ रही मुंबई इंडियंस ने अपने स्क्वॉड में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को शामिल किया है। जॉर्डन को आईपीएल का अच्छा-खासा अनुभव है। वह पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे। हालांकि उनका पिछला सीजन उतना अच्छा नहीं गया था। उन्होंने केवल 2 विकेट झटके थे।

क्रिस जॉर्डन, मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को बाकी बचे आईपीएल मैच के लिए अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। हालांकि, अभी इस बात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्ठि नहीं की गई है कि उन्हें किसकी जगह स्क्वॉड में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड में इस साल जोफ्रा ऑर्चर तो हैं, लेकिन वह इंजरी के कारण कुछ ही मैच में उतरे हैं। जॉर्डन को मुंबई इंडियंस की जर्सी में ट्रेनिंग सेशन के दौरान देखा गया। राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नजर आ रहे हैं।

संबंधित खबरें

अनसोल्ड रहे थे क्रिस जॉर्डन

संबंधित खबरें

दिसंबर में हुए आईपीएल ऑक्शन नें क्रिस जॉर्डन को किसी ने नहीं खरीदा था। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। आईपीएल में उनके अनुभव की बात करें तो वह इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। आईपीएल में उनके नाम 30.85 की औसत और 9.32 की इकोनॉमी से 27 विकेट हैं। पिछले सीजन वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे जो उनके लिए सही नहीं रहा था। जॉर्डन ने उस सीजन 4 मैच में 2 विकेट अपने नाम किए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed