MI vs RCB Dream 11 Team, IPL 2023: जानिए मुंबई और बेंगलोर की कैसी है प्लेइंग इलेवन

MI vs RCB Dream 11 Team, IPL 2023: आईपीएल के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों की कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11।

MI vs RCB Dream 11 Team, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच जारी है। इस दौरान मंगलवार को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है और मिले भी क्यों न, क्योंकि आईपीएल के दो स्टार बल्लेबाज आमने-सामने होंगे। आईपीएल के 54वें मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा। इस मुकाबले में सबकी नजर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहेगी। आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है, जबकि रोहित शर्मा का बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया है।

पॉइंट टेबल में नजर डालें तो दोनों टीमें आगे-पीछे है। दोनों टीमों ने अभी तक अपने 10-10 मैच खेल लिए हैं। मुंबई को 10 मैचों में से 5 में जीत मिली है और इतने भी मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम कुल 10 अंक के साथ टेबल में छठे नंबर पर है। वहीं बेंगलोर पर नजर डाले तो टीम को 10 मैचों में से 5 में जीत मिली है और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 10 अंक के साथ टेबल में पांचवें नंबर पर है। दोनों टीमें अपने अंतिम मुकाबले में हार झेलकर इस मुकाबले में पहुंची है।

दोनों टीमों में बदलाव की संभावना कम

मुंबई और बेंगलोर की टीम मंगलवार को आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें अपने पिछले मैच में हार का सामना कर इस मुकाबले में पहुंची हैं, लेकिन इसके बाद भी दोनों टीमों में बदलाव की संभावना कम दिख रही है। मुंबई के तिलक वर्मा चोटिल होने के कारण चेन्नई के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। बेंगलोर के खिलाफ भी उनके खेलने की संभावना उतनी दिख नहीं रही है। वहीं, बेंगलोर की टीम में केदार जाधव को मौका मिल सकता है।

End Of Feed