TATA IPL 2023: KKR के लिए पहला मैच खेल रहे इस खिलाड़ी ने लपका शानदार कैच, देखें Video
नारायण जगदीसन। (फोटो - IPL/BCCI)
IPL 2023,
ऋद्धिमान साहा का कैच लपका जगदीशन ने
रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऋद्धिमान साहा ने अच्छी शुरुआत की। वे 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। इस बीच पांचवें ओवर की दूसरे गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने लंबा शॉट खेलना चाहा, लेकिन नारायण जगदीशन ने शानदार कैच लपक लिया और ऋद्धिमान को वापस पवेलियन भेज दिया।
केकेआर ने 90 लाख रुपए में खरीदा था जगदीशन
कोच्चि में पिछले साल दिसंबर में हुए ऑक्शन में नारायण जगदीशन को लेकर कई टीमों ने रुचि दिखाई थी। उनको लेकर चेन्नई और कोलकाता में काफी खींचतान देखने को मिला था, लेकिन अंत में केकेआर ने उनको 90 लाख रुपए में खरीदकर टीम में शामिल किया था। इससे पहले वे आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते थे।
जगदीशन ने 110 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं रन
नारायण जगदीशन के पास आईपीएल में ज्यादा खेलने का अनुभव नहीं है। वे आईपीएल में अभी तक सिर्फ सात मैच खेल चुके हैं। इसमें वे 110.61 की स्ट्राइक रेट से कुल 73 रन बनाए हैं। इसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल है। जगदीशन 2020 में पहली बार आईपीएल मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे। 2020 में उन्होंने कुल पांच मैच खेले थे, जिसमें वे 113.50 की स्ट्राइक रेट से कुज 33 रन बनाए थे। इसके अगले साल यानी 2021 में खेलने का मौका नहीं मिला। 2022 में उनको सिर्फ दो मैच में मैदान पर उतरने का मौका मिला। उन्होंने इस दो मैचों में 108.11 की स्ट्राइक रेट से कुल 40 रन बनाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited