IPL 2023: विराट कोहली के साथ भिड़ने वाले अफगानी गेंदबाज ने उड़ाई मुंबई पलटन की धज्जियां

विराट कोहली से मैदान पर भिड़ने के बाद सुर्खियों में आए अफगानी तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियन्स के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने अकेल दम पर मुंबई को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।

नवीन उल हक(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • नवीन उल हक ने मचाया मुंबई के खिलाफ धमाल
  • 38 रन देकर चटकाए 4 विकेट
  • एक ही ओवर में किया सूर्यकुमार और कैमरन ग्रीन का शिकार

चेन्नई: विराट कोहली के साथ मैदान में भिड़ंत के बाद फैन्स के निशाने पर चल रहे अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने बुधवार को एलिमिनेटर मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर आलोचकों के मुंह बंद कर दिए। नवीन उल हक ने 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए और अकेले दम पर मुंबई को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। मुंबई 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बना सकी। मुंबई का कोई भी बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका। मुंबई की पारी के आधे विकेट नवीन के खाते में गए।

संबंधित खबरें

संबंधित खबरें

एक ओवर में किए कैमरन ग्रीन और सूर्याकुमार का शिकार

संबंधित खबरें
End Of Feed