IPL 2023: मुंबई इंडियन्स के लिए फिर संकटमोचक बना 22 साल का युवा खिलाड़ी, CSK के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी

नई पीढ़ी के युवराज सिंह कह जाने वाले नेहाल वढेरा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीम के खिलाफ अपनी छाप छोड़ने में सफल हुए। उन्होंने सीएसके के खिलाफ दबाव में तब अर्धशतक जड़ा जब मुंबई के अन्य बड़े बल्लेबाज नाकाम रहे।

आईपीएल में पहला अर्धशतक पूरा करने के बाद नेहाल वढ़ेरा(साभार IPL/BCCI)

चेन्नई: आईपीएल 2023 का रोमांच इन दिनों अपने चरम पर हैं। मौजूदा सीजन में भी कई युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। उनमें से एक हैं मुंबई इंडियन्स की ओर से खेल रहे 22 साल के युवा बल्लेबाज नेहाल वढेरा। घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले नेहाल वढेरा को मौजूदा सीजन में आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरू में डेब्यू का मौका मिला था। उसके बाद उन्हें बल्लेबाजी के मौके तो कम मिले लेकिन वो अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।

संबंधित खबरें

13 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने उतरे वढ़ेरा

संबंधित खबरें

कुछ खिलाड़ी दबाव में बिखर जाते हैं और कुछ निखर जाते हैं। दबाव में निखरने वाले खिलाड़ियों में नेहाल वढ़ेरा की गिनती हो रही है। नेहाल वढेरा ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक बार फिर ये बात साबित की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआत में ही बैकफुट पर धकेल दिया। 2.2 ओवर में मुंबई ने 13 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। कैमरन ग्रीन और ईशान किशन की सलामी जोड़ी पवेलियन वापस लौट चुकी थी। पिच पर कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बगैर खेल रहे थे। ऐसे में उनका साथ देने नेहाल वढेरा उतरे। वढेरा पिच पर पैर जमा पाते उससे पहले कप्तान रोहित भी खाता खोले बगैर पवेलियन वापस लौट गए। टीम का स्कोर 14 रन पर 3 विकेट हो गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed