IPL 2023: मुंबई इंडियन्स के लिए फिर संकटमोचक बना 22 साल का युवा खिलाड़ी, CSK के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी
नई पीढ़ी के युवराज सिंह कह जाने वाले नेहाल वढेरा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीम के खिलाफ अपनी छाप छोड़ने में सफल हुए। उन्होंने सीएसके के खिलाफ दबाव में तब अर्धशतक जड़ा जब मुंबई के अन्य बड़े बल्लेबाज नाकाम रहे।
आईपीएल में पहला अर्धशतक पूरा करने के बाद नेहाल वढ़ेरा(साभार IPL/BCCI)
चेन्नई: आईपीएल 2023 का रोमांच इन दिनों अपने चरम पर हैं। मौजूदा सीजन में भी कई युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। उनमें से एक हैं मुंबई इंडियन्स की ओर से खेल रहे 22 साल के युवा बल्लेबाज नेहाल वढेरा। घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले नेहाल वढेरा को मौजूदा सीजन में आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरू में डेब्यू का मौका मिला था। उसके बाद उन्हें बल्लेबाजी के मौके तो कम मिले लेकिन वो अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। संबंधित खबरें
13 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने उतरे वढ़ेरा
कुछ खिलाड़ी दबाव में बिखर जाते हैं और कुछ निखर जाते हैं। दबाव में निखरने वाले खिलाड़ियों में नेहाल वढ़ेरा की गिनती हो रही है। नेहाल वढेरा ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक बार फिर ये बात साबित की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआत में ही बैकफुट पर धकेल दिया। 2.2 ओवर में मुंबई ने 13 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। कैमरन ग्रीन और ईशान किशन की सलामी जोड़ी पवेलियन वापस लौट चुकी थी। पिच पर कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बगैर खेल रहे थे। ऐसे में उनका साथ देने नेहाल वढेरा उतरे। वढेरा पिच पर पैर जमा पाते उससे पहले कप्तान रोहित भी खाता खोले बगैर पवेलियन वापस लौट गए। टीम का स्कोर 14 रन पर 3 विकेट हो गया। संबंधित खबरें
सूर्या और स्टब्स के साथ की अर्धशतकीय साझेदारी
ऐसे में मुश्किल में दिख रही मुंबई की टीम को नेहाल वढेरा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर संभाला। दोनों के बीच 46 गेंद में 55 रन की साझेदारी हुई। इसमें दोनों खिलाड़ियों ने 26-26 रन का योगदान दिया। ऐसे में सूर्यकुमार यादव भी आउट होकर पवेलियन लौट गए तो वढेरा ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 46 गेंद में आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया। वढेरा ने स्टब्स के साथ 39 गेंद में पांचवें विकेट के लिए अर्धशतक पूरा कर लिया। संबंधित खबरें
64 रन बनाकर हुए आउट
वढेरा मैच में मुंबई के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। वो 51 गेंद में 64 रन की पारी खेलने के बाद पथिराना की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का जड़ा। पवेलियन लौटने से पहले वढेरा अपना लोहा साबित करने में सफल रहे। जिस गेंदबाजी आक्रमण के सामने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार जैसे धाकड़ बल्लेबाज ढह गए वहां वढेरा ने पचासा जड़ दिया। सीजन में खेले 8 मैच में 26.20 के औसत और 145.56 के स्ट्राइक रेट से 131 रन बना चुके हैं। संबंधित खबरें
कहे जाते हैं नई पीढ़ी के युवराज
पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखने वाले नेहाल वढ़ेरा को उनके मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन के आधार पर नई पीढ़ी का युवराज कहा जाता है। वो एक स्पिन ऑलराउंडर हैं और उनका बल्लेबाजी का स्टाइल युवराज सिंह से मैच करता है। युवराज के खेल की झलक उनकी बल्लेबाजी में नजर आती है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited