IPL 2023: नीतीश राणा बने केकेआर के लिए ये उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे प्लेयर

नीतीश राणा ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी 31 गेंद में 42 रन की पारी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 2 हजार रन पूरे कर लिए। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले केकेआर के चौथे खिलाड़ी हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा

Most Runs for KKR in IPL:इंडियन प्रीमियर लीग की दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स नीतीश राणा की कप्तानी में मौजूदा सीजन में उतार-चढ़ाव भरा प्रदर्शन कर रही है। गुरुवार को हैदराबाद के खिलाफ उसके घर पर केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी। कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह के बल पर टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को 8 विकेट पर 166 रन पर रोक दिया और 5 रन के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया।

केकेआर के चौथे दो हजारी

इस मैच के दौरान पहली पारी में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने एक व्यक्तिगत उपलब्धि भी हासिल कर ली। वो केकेआर के लिए लीग के इतिहास में 2 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ये उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों में गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल के नाम शामिल हैं। रसेल ने मौजूदा सीजन में ही इस आंकड़ो को छुआ है।

End Of Feed