IPL 2023: चेन्नई के खिलाफ जीते पर केकेआर के कप्तान का कट गया 24 लाख, जानें वजह

IPL 2023: कोलकाता ने चेन्नई के खिलाफ चेपॉक में 11 साल बाद जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। कोलकाता के सामने 145 रन का लक्ष्य था जिसे कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। कप्तान नीतीश राणा की यह खुशी ज्यादा देर नहीं रही।

नीतीश राणा, कप्तान कोलकाता (साभार- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • कोलकाता और चेन्नई का मुकाबला
  • नीतीश राणा पर लगा जुर्माना
  • स्लो ओवर रेट के कारण लगा जुर्माना

चेन्नई के खिलाफ मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने चेपॉक में 11 साल बाद जीत तो दर्ज कर ली, लेकिन कप्तान नीतीश राणा पर स्लो-ओवर रेट के कारण 24 लाख का जुर्माना लगाया गया। इतना ही नहीं उनके साथी खिलाड़ी पर भी 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना सब्सिट्यूट खिलाड़ियों पर लागू होगा। स्लो-ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगता है, लेकिन यह इस सीजन नीतीश राणा का दूसरा अपराध है इसी कारण उन पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

संबंधित खबरें

मैच की बात करें पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे के 48 और रवींद्र जडेजा के 20 रन की पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। इन दोनों के अलावा डेवॉन कॉनवे ने 30 रन की पारी खेली। चेपॉक में एक बार फिर कोलकाता के स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट चटकाए।

संबंधित खबरें

जवाब में कोलकाता की टीम 33 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन लगातार गिरते ओस के कारण मैदान में बल्लेबाजी करना आसान होता गया जिसका फायदा नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने उठाया। कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने 99 रन की साझेदारी कर कोलकाता को 9 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दिला दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed