IPL 2023: कोच चंद्रकांत पंडित ने कर दिया खेल, जीत के बाद नीतीश राणा ने खोला राज

IPL 2023: कोलकाता ने 11 साल के लंबे इंतजार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में हराया। कोलकाता के सामने जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य था, जिसे कोलकाता ने 9 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गया है।

कोलकाता नाईट राइडर्स डगआउट

मुख्य बातें
  • कोलकाता ने 11 साल बाद चेपॉक में सीएसके के खिलाफ जीता मैच
  • जीत के बाद नीतीश राणा ने कोच को दिया श्रेय
  • चंद्रकांत पंडित के एक फैसले ने बदल दिया मैच

कोलकाता ने आखिरकार चेपॉक में चेन्नई को हराकर अपने 11 साल का इंतजार खत्म कर लिया। जीत के लिए 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में टीम 33 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन कप्तान नीतीश राणा और शानदार फॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह ने चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी कर चेन्नई से मैच छीन लिया और 9 गेंद शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।

संबंधित खबरें

रिंकू सिंह ने 43 गेंद में 54 रन तो नीतीश राणा ने 44 गेंद में नाबाद 57 रन की पार खेली। इस जीत के साथ कोलकाता प्वाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स के ऊपर 7वें स्थान पर पहुंच गया है और उसने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है।

संबंधित खबरें

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे के 34 गेंद पर नाबाद 48 और जडेजा की 20 रन की पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की नहीं तो चेन्नई एक वक्त 72 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed