किसका था वो उधार का बल्ला जिससे रिंकू सिंह ने आईपीएल में रचा इतिहास, कप्तान ने किया खुलासा देखिए वीडियो

IPL 2023 GT vs KKR: नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में कुल 31 रन बनाए। उन्होंने यश दयाल के ओवर के आखिरी 5 गेंदो में 5 छक्के जड़े और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। आज से पहले जीत का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन बनाए।

रिंकू सिंह

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में जब यश दयाल के आखिरी 5 गेंदों में 5 छक्के जड़े तो चारो तरफ रिंकू सिंह की चर्चा शुरू हो गई। सचिन तेंदुलकर से लेकर रणवीर सिंह तक इस बल्लेबाजी की तारीफ में कसीदे पढ़े। ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि उन्होंने आईपीएल में वो कर दिखाया जो आज से पहले किसी ने नहीं किया। कल से लेकर आज तक आपने रिंकू सिंह के बारे में सब कुछ जान लिया होगा, लेकिन आज हम उस मैजिक बैट के बारे में बताएंगे जिससे रिंकू ने यह कारनामा किया।
संबंधित खबरें

कप्तान की बैट लेकर उतरे रिंकू
संबंधित खबरें
मैच के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें टीम के कप्तान नितीश राणा खुद इस बैट के बारे में बता रहे हैं। दरअसल जिस बल्ले से रिंकू ने यह कमाल किया वह बल्ला उनका नहीं बल्कि नितीश राणा का था।
संबंधित खबरें
End Of Feed