IPL 2023: दिल्ली के खिलाफ करारी मात के बाद डुप्लेसी ने बताया, कहां आरसीबी के हांथ से फिसला मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को शनिवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जानिए हार के बाद कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने क्या कहा?

Faf Du plessis

आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी(साभार IPL/BCCI)

Faf du Plessis ka bayan: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को शनिवार को संघर्ष कर रही दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाफ उसके घर पर 7 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली और महिपाल लोमरोर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जीत के लिए मिल 182 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने फिल साल्ट की 45 गेंद 87 और रिली रूसो की 22 गेंद में नाबाद 35 रन की पारियों की बदौलत 7 विकेट और 20 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

दूसरी पारी में ओस ने बदले समीकरण

हार के बाद आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि हमने गेंदबाजी और फील्डिंग में कुछ गलतियां कीं जिसका खामियाजा हमें उठाना पड़ा। डुप्लेसी ने हार के बाद 181 रन के स्कोर को पर्याप्त बताते हुए कहा, हमने जीत के लिए जरूरी स्कोर के करीब पहुंच गए थे। हमें लगा कि इस पिच पर 185 रन जीत के लिए पर्याप्त होंगे। लेकिन दूसरी पारी के दौरान थोड़ी ओस पड़ी जिसने समीकरण बदल दिए। लेकिन हमें जीत का श्रेय दिल्ली के बल्लेबाजों को देना चाहिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

गेंदबाजी के दौरान की कुछ गलतियां

इस तरह की पिच पर आप चाहते हैं कि आपके स्पिनर्स मैच में बने रहें। पहली पारी से दूसरी पारी में पिच में बदलाव हुआ। थोड़ी ओस के बावजूद हम सही जगह पर गेंदबाजी कर सकते थे। उनके बल्लेबाजों ने हमारे स्पिनर्स के खिलाफ हमलावर होने की कोशिश की। इस दौरान हमने कुछ गलतियां कीं और खराब गेंदें फेंकीं और मैच हमारे हाथ से निकल गया।

अच्छी शुरुआत का फैयदा उठाने में रहे नाकाम

क्या आपकी टीम अच्छी शुरुआत का फायदा उठा सकती थी? इसके जवाब में डुप्लेसी ने कहा, हम अपनी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। बल्लेबाजी के दौरान 12 ओवर तक हमें लग रहा था कि 185 के आसपास का स्कोर जीत के लिए पर्याप्त होगा। निश्चित तौर पर आपको 200 रन के करीब पहुंचने के लिए कुछ बड़े ओवर चाहिए होते हैं। ऐसा होता तो हम भी बड़ा स्कोर खड़ा कर पाते। जिस उद्देश्य के साथ उनके बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करने आए उन्हें जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए। डुप्लेसी ने कहा, हमारे गेंदबाजों ने थोड़ा निराश किया। लेकिन जब दबाव में आप खेलते हैं तो ऐसा होता है।

मैक्सवेल को जल्दी भेजने का उठाया था जोखिम

हमें लगा था कि ग्लेन मैक्सवेल के बल्लेबाजी के लिए हमने आधार तैयार कर दिया है। ऐसे उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आना था हम चाहतें कि वो उसी पोजीशन पर खेलें और थोड़ा अनुभव लेकर आएं। हमें लगा कि वो अच्छा खेल रहे हैं और मौके का फायदा उठा सकते हैं तो जोखिम लिया।

लोमरोर की पारी देखकर हुई खुशी

आरसीबी के कप्तान ने कहा, कुछ युवा खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं। महिपाल लोमरोर इस तरह की बड़ी पारी से एक इनिंग दूर थे। मुझे आज महिपाल लोमरोर की पारी देखकर खुशी हुई। नंबर पांच पर वो बल्लेबाजी करने उतरे और उस स्थिति में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। ये उनके बारे में सकारात्मक बात थी। नंबर तीन की बात है तो वो समस्या भी सुलझ जाएगी। कोई खिलाड़ी आगे आकर उस पोजीशन पर हमारे लिए रन बनाएगा।

पॉवरप्ले में हाथ से खिसक गया मैच

क्या पॉवरप्ले में आरसीबी के हाथ से मैच खिसक गया? इसके जवाब में डुप्लेसी ने कहा, जी हां, धीमी पिच का ऐसा ही चरित्र होता है। आप चाहते हैं कि ऐसी पिच में शुरुआती छह ओवर में रन बनाकर आगे निकल जाएं। जो कि उन्होंने शानदार तरीके से किया। उन्होंने शुरुआती 6 ओवर में हमारी गेंदबाजी की रीढ़ तोड़ दी और वो जैसी बल्लेबाजी कर रहे थे उन्हें रोक पाना मुश्किल था। हमने कुछ गलतियां कीं और उन्हें कुछ आसाना चौके छक्के दिए जिसका खामियाजा हमें उठाना पड़ा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited