IPL 2023, PBKS vs GT: पंजाब-गुजरात आईपीएल मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए

IPL 2023, PBKS vs GT: आज (13 April 2023) आईपीएल में पंजाब किंग्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होने जा रहा है। ये मुकाबला पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान मोहाली में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि इस मैच की पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी और आज कैसी होगी मोहाली के मौसम की स्थिति। सब कुछ जानिए यहां।

IPL 2023, PBKS vs GT Pitch Report

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में आज का मुकाबला
  • पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी भिड़ंत
  • मोहाली में खेला जाएगा मैच
IPL 2023, PBKS vs GT: आज (13 April 2023) आईपीएल के 16वें संस्करण का 18वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी, जबकि गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते नजर आएंगे जो पिछले मुकाबले से बाहर रहे थे। ये मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।
अगर बात करें दोनों टीमों के अब तक के सफर की तो दोनों टीमों ने अपना-अपना पिछला मैच गंवाया है। जहां गुजरात टाइटंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने पिछले मुकाबले में करारी हार से रूबरू कराया था, वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से मात दी थी। पंजाब किंग्स ने अब तक सीजन में 3 मैच खेले हैं जिसमें दो में उनको जीत मिली है जबकि एक मैच में उनको हार का सामना करना पड़ा। वहीं गुजरात टाइटंस के आंकड़े भी वैसे ही हैं। तो आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में कैसी है पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा मोहाली के मौसम का हाल।

कैसी है इस मैच की पिच रिपोर्ट? (PBKS vs GT Pitch Report)

आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा। ये इस सीजन में यहां का दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले जब यहां पर मुकाबला खेला गया था तब मेजबान पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 16 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन ही बना सकी थी। मैच में बारिश ने बाधा डाली थी और पंजाब किंग्स ने डीएल नियम के हिसाब से 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। वो मुकाबला दोपहर में खेला गया था, जबकि आज पंजाब-गुजरात के बीच मुकाबला शाम को खेला जाना है। मोहाली में ओस का प्रभाव काफी रहेगा और इससे काफी हद तक खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है। हालांकि यहां गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा होगा।

आज कैसा होगा मोहाली का मौसम? (Mohali weather Today)

मोहाली (चंडीगढ़) के मौसम की बात करें तो इस बार फैंस खुश हो सकते हैं क्योंकि आज यहां बारिश के कोई आसार नहीं हैं। दिन भर कड़ी धूप खिली रहेगी। जिसकी गर्मी का अहसास शाम को भी होगा। मोहाली में गुरुवार को हवा भी ज्यादा नहीं चलेगी और ओस का प्रभाव भी दिखेगा, जिसकी वजह से बाद में फील्डिंग करने वाली टीम के गेंदबाजों और फील्डर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता। गुरुवार को मोहाली के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीगेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला ये मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस मैच में जिस एक खिलाड़ी पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, वो हैं पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन। इंग्लैंड का ये धाकड़ ऑलराउंडर अब टीम के साथ जुड़ गया है और आज के मैच में खेलने उतरेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited