IPL 2023: जानिए पंजाब-कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति

आज (शनिवार) को आईपीएल 2023 में दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली के स्टेडियम में खेला जाना है। आइए जानते हैं पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति।

पंजाब बनाम कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट

इंडियन प्रीमियर लीग में आज कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर मेजबान पंजाब किंग्स टीम से मोहाली के मैदान पर होगी। शनिवार को खेले जाने वाले दो मुकाबलों में ये दिन का पहला मैच होगा और टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला। ये मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमों का इस सीजन में ये पहला मैच है।

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमें नए कप्तानों की अगुवाई में मैदान पर उतरने जा रही हैं। एक तरफ जहां पंजाब की टीम के कप्तान इस बार शिखर धवन होंगे, वहींं कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की गैरमौजदूगी में युवा नीतीश राणा को टीम की कमान सौंपी है। आइए जानते हैं कि मोहाली की पिच रिपोर्ट क्या कहती है और कैसा रहेगा वहां का मौसम।

कैसी होगी मोहाली की पिच रिपोर्ट? (PBKS vs KKR Pitch Report)कोलकाता और पंजाब के बीच खेला जाने वाला इस सीजन का ये मुकाबला मोहाली में खेला जाना है। ये स्टेडियम 2019 के बाद से पहले आईपीएल मैच की मेजबानी करने जा रहा है। मोहाली की पिच पर हमेशा से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती आई है और जो स्पिनर्स यहां की उछाल का फायदा उठा सके वो भी अपनी टीम के लिए खास योगदान दे सकेंगे। बल्लेबाजों के लिए अच्छी बात यही रहेगी कि मैदान की बाउंड्री ज्यादा बड़ी नहीं हैं।

End Of Feed