Virat Kohli: 'कप्तान' विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ खेली जोरदार पारी, बनाए कई खास रिकॉर्ड
Virat Kohli scores 48th IPL Half-Century: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज भारतीय ओपनर विराट कोहली आज पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में कप्तान के रूप में उतरे और आते ही धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए जोरदार पचासा जड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने आईपीएल करियर आंकड़ों की झड़ी भी लगा दी है।
विराट कोहली (IPLT20/BCCI)
- आईपीएल 2023 का 27वां मैच
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान बनकर उतरे विराट कोहली
- खेली जोरदार अर्धशतकीय पारी, खड़े किए दिलचस्प आंकड़े
आरसीबी के कप्तान के रूप में पिच पर ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और जोरदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों में जोरदार अर्धशतक जड़ा और 17वें ओवर में आउट होने से पहले 47 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। विराट कोहली की इस अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
फाफ डुप्लेसिस के साथ शानदार साझेदारीइस दौरान टीम के नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस के साथ इस मैच में कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 98 गेंदों में 137 रनों की लाजवाब साझेदारी भी की। फाफ डुप्लेसिस ने 84 रनोंं की पारी खेली और वो इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में अब भी शीर्ष पर हैं और ओरेंज कैप अब भी उनके पास ही है (यहां क्लिक करके देखें ओरेंज कैप लिस्ट के टॉप-5 बल्लेबाज)। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद बैंगलोर के बाकी खिलाड़ी अच्छी शुरुआत का फायदा उठा नहींं सके और वे 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन तक ही पहुंच पाए।
विराट कोहली के खास आंकड़े- इस आईपीएल सीजन में ये विराट कोहली का चौथा अर्धशतक है।
- विराट कोहली आईपीएल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिसने कप्तान के रूप में 6500 रन बनाए हैं।
- आईपीएल करियर में ये विराट कोहली का 48वां अर्धशतक साबित हुआ।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के रूप में विराट कोहली ने 36वां पचासा जड़ा।
- विराट कोहली आईपीएल 2023 के 6 मैचों में अब तक 279 रन बना चुके हैं। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर हैं।
- इस सीजन में अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 87 रन रहा है।
विराट कोहली ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने खोए फॉर्म को हासिल कर लिया है और अब वो आईपीएल में भी जमकर धमाल मचा रहे हैं। आज वो दो साल बाद कप्तानी करने उतरे थे और उन पर बिल्कुल भी दबाव नजर नहीं आया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited