IPL 2023, PBKS vs RR Pitch Report, Weather: पंजाब-राजस्थान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम की पूरा हाल, यहां पर जानिए

IPL 2023, PBKS vs RR Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (19 April 2023) इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। प्लेऑफ की दौड़ में दोनों टीमें बनी हुई हैं और अगर उन्हें टॉप-4 में अफनी जगह रखनी है तो ये मैच जीतना ही होगा। आइए जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा धर्मशाला में मौसम।

पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला
  • पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर
  • धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होगा मैच

IPL 2023, PBKS vs RR Pitch Report Today Match and Weather Forecast: आईपीएल 2023 में आज एक और अहम व बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ की दौड़ और भी दिलचस्प और रोचक हो चुकी है। आज का मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने जा रहा है। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हैं, लेकिन यहां से एक हार टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। ऐसे में शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स हो या फिर संजू सैमसन की स्टार्स से सजी राजस्थान रॉयल्स की टीम, दोनों को किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

अगर अंक तालिका को देखें तो पंजाब किंग्स की टीम अब तक मौजूदा सीजन में 13 मैच खेल चुकी है जिसमें उसने 6 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि सात मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। उनके अभी 12 अंक हैं और वे आठवें पायदान पर हैं। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने भी अब तक 13 मैचों में 6 जीत दर्ज की हैं और 7 मैच हारे हैं। वे 12 अंकों के साथ छठे पायदान पर हैं। उनका नेट रन रेट पंजाब किंग्स से काफी बेहतर है। ऐसी स्थिति में पंजाब किंग्स को अगर आगे बढ़ना है तो जीत के साथ-साथ उनको अपने नेट रन रेट को बढ़ाने पर भी ध्यान देना होगा। अब जानते हैं कि आज पंजाब-राजस्थान मुकाबले की पिच रिपोर्ट कैसी होगी और कैसा रहेगा धर्मशाला के मौसम का हाल।

Today's IPL match, PBKS vs RR Preview: आज पंजाब-राजस्थान के बीच बड़ा मुकाबला, जानिए इस मैच से जुड़ी जरूरी बातें

End Of Feed