ग्लेन फिलिप्स ने राजस्थान के खिलाफ मचाया गदर, 7 गेंद की आतिशी पारी में पलटी हारी बाजी
न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी ने हैदराबाद को 7 गेंद में 25 रन की आतिशी पारी खेलकर राजस्थान के खिलाफ हारी बाजी जिता दी। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ग्लेन फिलिप्स(साभार IPL/BCCI)
Glenn Phillips,Player of the Match: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को जयपुर में मेजबान राजस्थान को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट के अंतर से हार का समान करना पड़ा। जीत के लिए मिले 215 रन के लक्ष्य को हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर अब्दुल समद के संदीप शर्मा की गेंद पर जड़े छक्के की मदद से हासिल कर लिया। लेकिन इस मैच को पलटने में सबसे अहम भूमिका हैरी ब्रूक की जगह टीम में शामिल किए गए कीवी बल्लेबाजी ग्लेन फिलिप्स की रही। संबंधित खबरें
लगातार दो झटकों से मुश्किल हुई थी जीत
ग्लेन फिलिप्स 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी के रन आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे। शुरुआती 2 गेंद में उन्होंने 3 रन बनाए। इसके बाद उसी ओवर में कप्तान एडेन मार्करम भी चहल की गेंद पर एलबीडब्लू होकर पवेलियन लौट गए। 18 ओवर में 174 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाकर हैदराबाद की टीम जीत से कोसो दूर नजर आ रही थी। संबंधित खबरें
12 गेंद में चाहिए थे जीत के लिए 41 रन
जीत के लिए उसे 12 गेंद में 41 रन हैदराबाद को बनाने थे। ऐसे में ग्लेन फिलिप्स ने कुलदीप यादव के खिलाफ 19वें ओवर में मोर्चा संभाला और लगातार तीन छक्के जड़कर हैदराबाद की मैच में वापसी करा दी। इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर चौका जड़ दिया और यहीं से मैच का रुख पलट गया। हालांकि पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की जिसपर बाउंड्री की ओर भागते हुए शिमरॉन हेटमायर ने उन्हें शानदार डाइविंग कैच लपककर चलता कर दिया। लेकिन 7 गेंद में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 25 रन बनाकर फिलिप्स ने हैदराबाद की जीत की आशाओं को जिंदा कर दिया।संबंधित खबरें
समद ने आखिरी ओवर में मचाया धमाल
अंतिम ओवर में जीत के लिए हैदराबाद को 17 रन बनाने थे। स्ट्राइक पर अब्दुल समद थे। उन्होंने संदीप शर्मा की पहली चार गेंद पर 11 रन बटोर लिए। ऐसे में स्ट्राइक पर आए जानेसन ने एक बार फिर एक रन लेकर समद को स्ट्राइक पर भेज दिया। अंतिम गेंद पर जीत के लिए 5 रन हैदराबाद को बनाने थे लेकिन संदीप शर्मा ने नो बॉल फेंक दी। इसपर समद का कैच जोस बटलर ने लपक लिया। लेकिन नो बॉल अंपायर द्वारा घोषित करते ही नजारा बदल गया। संदीप की ये भूल राजस्थान के लिए भारी पड़ गई और समद ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर हैदराबाद को यादगार जीत दिला दी। संबंधित खबरें
फिलिप्स चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
7 गेंद में 25 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले ग्लेन फिलिप्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंतिम 2 ओवर में 42 रन बनाकर हैदराबाद ने राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली और अपनी टूर्नामेंट में प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को जिंदा रखा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited