IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 की ताजा अंक तालिका, टीम स्टैंडिंग, आईपीएल टीम रैंकिंग

IPL 2023 Points Table (IPL 2023 अंक तालिका, आईपीएल पॉइंट्स टेबल 2023): आईपीएल 2023 के 70वें और आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच भिड़ंत के बाद ऐसा है अंक तालिका का हाल।

IPL_Points_Table_2023

IPL_Points_Table_2023

+0.180IPL 2023 Points Table (IPL 2023 अंक तालिका): इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटन्स और चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत के साथ हो गया। 10 टीमों के साथ आईपीएल का यह दूसरा सत्र है। पिछले साल दो नई टीमों के लीग के साथ जुड़ने के बाद इसका रोमांच और बढ़ गया है। ऐसे में अपने पुराने होम और अवे वाले फॉर्मेट के साथ आईपीएल की तीन साल बाद वापसी हुई है। जहां टीमें अपने घर पर पूरी ताकत के साथ विरोधी टीमों को चुनौती देती नजर आएंगी। आखिर कौन सी वो चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचने में सफल होंगी ये बात अंक तालिका में टॉप फोर टीमों के प्वाइंट्स और नेट रन रेट से तय होगी।

IPL 2023 Playoff Schedule: तय हो गई हैं प्लेऑफ की चार टीमें, जानें पूरा शेड्यूल

आईपीएल 2023 अंक तालिका: IPL 2023 Points Table after RCB vs GT Matchआईपीएल 2023 के 70वें और आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच में जीत के लिए मिले 198 रन के लक्ष्य को गुजरात टाइटन्स ने 6 विकेट रहते हासिल कर लिया। इस मैच के बाद अब ऐसा है अंक तालिका का हाल..

IPL 2023 Points Table (आईपीएल अंक तालिका 2023)
क्रमांकटीममैचजीतहारटाई/रद्दनेट रन रेटप्वाइंट्स
1गुजरात टाइटंस (GT)(Q)1410400.80920
2चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)(Q)148510.65217
3लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)(Q)148510.28417
4मुंबई इंडियंस (MI)(Q)14860-0.04416
5राजस्थान रॉयल्स (RR)14770+0.14814
6रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)14770+0.13514
7कोलकाता नाइटराइडर्स(KKR)14680-0.23912
8पंजाब किंग्स(PBKS)14680-0.30412
9दिल्ली कैपिटल्स(DC)14590-0.80810
10 सनराइजर्स हैदराबाद(SRH)144100-0.5908

IPL 2022 Points Table (आईपीएल अंक तालिका 2022)
क्रमांकटीममैचजीतहारटाई/रद्दनेट रन रेटप्वाइंट्स
1राजस्थान रॉयल्स(RR)14950+0.29818
2लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG)14950+0.25118
3रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(RCB)14860-0.25316
4गुजरात टाइटन्स (GT)141040+0.31620
5पंजाब किंग्स(PBKS)14770+0.12614
6कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR)14680+0.14612
7चेन्नई सुपर किंग्स( CSK)144100-0.2038
8मुंबई इंडियन्स(MI)144100-0.5068
9दिल्ली कैपिटल्स(DC)14770+0.20414
10सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)14680-0.37912

सभी टीमें खेलेंगी लीग दौर में 14-14 मैचआईपीएल-16 में पिछले सीजन की तरह ही टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। सभी टीमें 7 होम और 7 अवे मैच की तर्ज पर कुल 14-14 मैच खेलेंगी। अपने ग्रुप की टीमों के साथ टीमें 8 मैच और दूसरे ग्रुप के साथ 6 मैच खेलेंगी।

खिताबी जीत के आधार पर तय होते हैं ग्रुप
ग्रुप एग्रुप बी
मुंबई इंडियन्सचेन्नई सुपर किंग्स
कोलकाता नाइट राइडर्ससनराइजर्स हैदराबाद
राजस्थान रॉयल्सरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
दिल्ली कैपिटल्सपंजाब किंग्स
लखनऊ सुपर जायंट्सगुजरात टाइटन्स

ग्रुप ए में मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को जगह मिली है। वहीं ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात जायंट्स को जगह दी गई है। सभी टीमें अपने अपने ग्रुप की टीमों के साथ दो-दो बार भिड़ेंगी। वहीं दूसरे ग्रुप में अपने सामने की टीमों के साथ दो बार और अन्य टीमों के साथ एक-एक बार मुकाबला करेगी। ग्रुप अबतक टीमों द्वारा जीते गए खिताब के आधार पर तय की गई हैं। जैसे कि मुंबई इंडियन्स पांच और चेन्नई सुपर किंग्स चार खिताब के साथ टॉप 2 टीमें हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स दो और सनराइजर्स हैदराबाद एक खिताबी जीत के तीसरे और चौथे पायदान पर समकक्ष हैं।

प्लेऑफ राउंड में ऐसे होते हैं मुकाबले (IPL 2023 Playoff Round)

अंक तालिका में टॉप फोर पहुंचने वाली टीमों को प्लेऑफ राउंड में जगह मिलेगी। पहले और दूसरे स्थान पर लीग दौर को खत्म करने वाले टीमें पहले क्वालीफायर में भिड़ेंगी। उसमें जिस टीम को जीत मिलेगी वो फाइनल में एंट्री कर लेगी। हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता के साथ भिड़कर मिलेगा। एलिमिनेटर मुकाबले में तीसरे और चौथे नंबर पर रही टीमों के बीच भिड़ंत होगी। हारने वाली टीम का सफर वहीं थम जाएगा और जीतने वाली टीम पहले क्वालीफायर मैच में हारने वाली टीम से भिड़ेगी। इस मुकाबले को क्वालीफायर टू कहा जाता है। इसके बाद खिताबी मुकाबले में चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का फैसला होगा।

आईपीएल प्वाइंट्स टेबल के नियम(IPL Points Table 2023 Rules)

आईपीएल के लीग दौर के मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली टीम को मैच में 2 अंक मिलते हैं। हारने वाली टीम के खाते में कोई अंक नहीं आता है। यदि मुकाबले का मौसम की मार या अन्य किसी वजह से परिणाम नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे।

नेट रन रेट से होता है अंकों की बराबरी होने पर फैसला( Net Run Rate)

प्वांट्स टेबल में अगर दो टीमों के अंक बराबर हो जाते हैं तो नेट रन रेट के आधार पर उनकी रैंकिंग तय होगी कि कौन सी टीम किस पायदान पर रहेगी।

अंक तालिका से जुड़े रोचक तथ्य (IPL Standings Trivias)

1. आईपीएल के पिछले 15 साल के इतिहास में कोई भी टीम 12 से कम अंक के साथ प्लेऑफ राउंड में नहीं पहुंच सकी है।

2. दिल्ली डेयरडेविल्स(अब दिल्ली कैपिटल्स) और डेक्कन चार्जस आईपीएल इतिहास की दो टीमें हैं जो सीजन में केवल 4 अंक अर्जित कर सकीं। ये किसी भी टीम द्वारा एक सीजन में हासिल किए सबसे कम अंक हैं।

3. कोलकाता नाइट राइडर्स और डेक्कन चार्जर्स आईपीएल के इतिहास की ऐसी दो टीमें हैं जिसने कभी भी प्वांट्स टेबल में टॉप पर रहकर लीग दौर का अंत किया हो।

4. दिल्ली कैपिटल्स( दिल्ली डेयरडेविल्स) आईपीएल इतिहास की एकलौती टीम है जो तीन बार प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के बावजूद खिताब नहीं जीत सकी।

5. आईपीएल 2020 में तीन टीमों के दो ग्रुप(सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स) के खाते में 14-14 और पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खाते में 12-12 अंक आए थे।

6. साल 2010 में चार टीमों चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स(अब दिल्ली कैपिटल्स) और कोलकाता नाइट राइडर्स सभी के खाते में 14-14 अंक आए थे।

7. लीग में सबसे ज्यादा नेट रन रेट हासिल करने वाली टीम मुंबई इंडियन्स की है। मुंबई इंडियन्स का साल 2020 में नेट रन रेट +1.107 का था।

8. आईपीएल इतिहास में सबसे खराब नेट रन रेट किंग्स इलेवन पंजाब(अब पंजाब किंग्स) का रहा है। साल 2015 में उनका नेट रन रेट -1.436 रहा था।

9. किसी एक टीम द्वारा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 22 अंक टीमें बटोर सकी हैं। राजस्थान रॉयल्स(2008), दिल्ली डेयरडेविल्स(2012), चेन्नई सुपर किंग्स(2013) और मुंबई इंडियन्स(2013) और किंग्स इलेवन पंजाब(पंजाब किंग्स) (2014) इतने अंक बटोर चुकी हैं।

10. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियन्स की टीम लीग के इतिहास में पहली बार सबसे आखिरी पायदान(10वें) पर रही थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited