मुंबई के खिलाफ करारी हार के बाद क्रुणाल पांड्या ने बताया, एलिमिनेटर मुकाबले में कहां हुई लखनऊ से चूक

एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ करारी हार का जानिए कप्तान क्रुणाल पांड्या ने किसके सिर पर फोड़ा हार का ठीकरा। हार के बाद जानिए क्या बोले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान?

क्रुणाल पांड्या(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  1. एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को मिली 81 रन से हार
  2. मुंबई इंडियन्स ने दिया था जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य
  3. लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में 101 रन पर हुई ढेर

चेन्नई: क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को बुधवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 81 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। लगातार दूसरे साल लखनऊ का खिताबी जीत का सपना एलिमिनेटर मुकाबले में हार के साथ टूट गया। मुंबई इंडियन्स ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में महज 101 रन पर ढेर हो गई। आकाश मढ़वाल की कहर बरपाती गेंदों का सामना लखनऊ के बल्लेबाज नहीं कर सके। आकाश मढ़वाल ने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए और मैच में जीत के हीरो रहे।

मेरे खराब शॉट से हुई पतन की शुरुआत

End Of Feed