IPL 2023, GT vs RR Match Preview: आज होगा गुजरात और राजस्थान के बीच मुकाबला, जानिए इस मुकाबले से जुड़ी सभी बातें

Today IPL Match, GT vs RR, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Preview: आईपीएल के 16वें सीजन के 23वें मैच में आज यानी रविवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर गुजरात ने दो मैच खेलने उतरी है, जिसमें से एक मैच में जीत, जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

Hardik Pandya, Sanju Samson, TATA IPL 2023,

हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन। (फोटो - IPL/BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

Today IPL Match, GT vs RR, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Preview: पिछले मैच में पंजाब किंग्स पर रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस का सामना इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स से होगा तो उनका इरादा पॉइंट टेबल में शीर्ष पर काबिज होने का रहेगा। अब तक हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने संजू सैमसन की अगुवाई वाली रॉयल्स के खिलाफ तीनों मैच जीते हैं। लिहाजा मनोवैज्ञानिक रूप से उसका पलड़ा भारी होगा।

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में पदार्पण करते हुए फाइनल में 11 गेंद बाकी रहते सात विकेट से जीत दर्ज की थी। फिलहाल टीम छह अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल्स के भी छह अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर तीनों टीमें अलग अलग पायदान पर हैं। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस बल्लेबाजी और गेंदबाजी के मामले में बराबरी की टीमें हैं, लेकिन पिछले साल इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मिली तीन जीत से टाइटंस के हौसले बुलंद हैं। दूसरी ओर रॉयल्स इस सिलसिले को तोड़ने को बेताब होंगे।

दोनों टीमों के कोर खिलाड़ी लगभग वहीं हैं और नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर दबाव का बेहतर सामना करने वाली टीम ही विजयी होगी। राजस्थान के पास शीर्ष क्रम में यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और सैमसन हैं जिन्होंने पावरप्ले का बखूबी इस्तेमाल किया है। बटलर का पावरप्ले में स्ट्राइक रेट 196.6 है। वहीं जायसवाल का पावरप्ले के ओवरों में स्ट्राइक रेट 184 है। देवदत्त पड्डिकल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायेर और जैसन होल्डर के रहते रॉयल्स के बल्लेबाजी क्रम में काफी गहराई है।

गेंदबाजी में उनका इकॉनामी रेट अब तक 7 . 3 रहा है, जो बेहतरीन कहा जा सकता है। उसके शीर्ष तीन स्पिनरों एडम जम्पा, अश्विन और युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। अब देखना होगा कि चेन्नई पर तीन रन से मिली जीत के बाद क्या वही गेंदबाजी संयोजन फिर उतारा जाता है।

राजस्थान ने सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स को बड़े अंतर से हराया, लेकिन चेन्नई के खिलाफ जीत करीबी रही। अब उनके सामने गुजरात के रूप में इस सत्र की सबसे कठिन चुनौती है।

गुजरात के पास क्रुणाल पंड्या, डेविड मिलर, शुभमन गिल, साइ सुदर्शन , विजय शंकर और मोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं। शंकर ने केकेआर के खिलाफ 24 गेंद में 63 रन बनाये थे, लेकिन रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में यश दयाल को पांच छक्के जड़कर केकेआर को चमत्कारिक जीत दिलाई। गुजरात ने दयाल की जगह पंजाब के खिलाफ 34 वर्ष के मोहित को उतारा, जिन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए और टीम को जीत दिलाई।

टीमें इस प्रकारगुजरात टाइटंस:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, कोना भरत, रिद्धिमान साहा, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, आर साई किशोर, विजय शंकर, साई सुदर्शन, राशिद खान, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, दर्शन नालकांडे, डेविड मिलर , यश दयाल, जयंत यादव, नूर अहमद और अल्जारी जोसेफ।

राजस्थान रॉयल्स:

संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बासित, मुरूगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, के एम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डी फरेरा, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेद मैकॉय, देवदत्त पड्डिकल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौड़, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जाम्पा ।

मैच का समय: शाम 7.30 बजे से।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited