PBKS vs LSG Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: पंजाब और लखनऊ की ऐसी है प्लेइंग-11

PBKS vs LSG Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: आईपीएल के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है। पहले दौर के मुकाबले में पंजाब ने बाजी मारी थी। ऐसे में लखनऊ की टीम जवाबी हमले के लिए तैयार बैठी है। जानिए इस मुकाबले में दोनों टीमों की एक दूसरे के खिलाफ कैसी है प्लेइंग-11?

PBKS vs LSG IPL 2023 Playing XI

पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, संभावित प्लेइंग-11

PBKS vs LSG Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: आईपीएल 2023 अपने दूसरे दौर में प्रवेश कर चुका है जहां अधिकांश टीमों की एक दूसरे के खिलाफ दूसरी बार भिड़ंत हो रही है। पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही टीमें अपने शुरुआती 7-7 मैचों में चार चार में जीत दर्ज कर चुकी हैं। दोनों के खाते में 8-8 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर लखनऊ चौथे और पंजाब सातवें पायदान पर है।

पंजाब की टीम है 1-0 से आगे, कांटे की होगी टक्कर

माना जा रहा है कि दोनो टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है। अपने नियमित कप्तान के बगैर लगातार दो मैच में जीत दर्ज करने के बाद पंजाब का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। वहीं लखनऊ की टीम को पिछले तीन मैच में से दो में हार का मुंह देखना पड़ा है। जिसमें से एक हार उसे अपने ही घर पर 2 विकेट और 3 गेंद शेष रहते मिली थी। ऐसे में उस मैच की याद दोनों टीमों के जेहन में ताजा होंगी और दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ खेले पिछले मुकाबले की कमियों को दूर करके मैदान में उतरेंगी। ऐसे में दोनों अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ एक दूसरे के खिलाफ लोहा लेना चाहेंगी।

PBKS vs LSG Pitch Report, Weather: पंजाब-लखनऊ मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल यहां क्लिक करके देखें

धवन की होगी वापसी, विदेशी खिलाड़ियों को लेकर है माथा पच्ची

पिछली भिड़ंत में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159/8 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसे पंजाब ने सिकंदर रजा और शाहरुख खान की धमाकेदार पारियों की बदौलत हासिल कर लिया था। उस मुकाबले में पंजाब की टीम शिखर धवन के बगैर उतरी थी। लेकिन शुक्रवार के मुकाबले में शिखर की वापसी हो रही है। ऐसे में अथर्व तायडे को उनके लिए जगह छोड़नी होगी। उनके अलावा सिकंदर रजा को लेकल चिंतन हो रहा होगा क्योंकि पिछले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ वो जीत के हीरो रहे थे। ऐसे में अगर रजा को खिलाना है तो लियाम लिविंग्स्टोन या मैथ्यू शॉर्ट में से किसी एक को बाहर करना होगा। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं होगा। प्रभसिमरन सिंह और नाथन एलिस इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं। विदेशी खिलाड़ियों की संख्या पर एलिस का खेलना निर्भर करेगा। अगर रबाडा की वापसी होती है तो उनके खेलने की संभावना नहीं बनती है।

लखनऊ नहीं करेगी टीम में कोई बदलाव

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपनी एकादश में कोई बदलाव पिछले मुकाबले में हार के बावजूद नहीं करेगी। पिछले मुकाबले में राहुल अंतिम ओवर तक पिच पर टिके रहे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हार का ठीकरा उनके ही सिर पर फूटा था। ऐसे में वो टीम में बगैर किसी बदलाव के साथ पंजाब के खिलाफ उसके घर पर उतरेंगे। आयुष बदोनी और करियप्पा गौतम टीम में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में गेंदबाजी बल्लेबाजी के आधार पर बदले जाएंगे।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: अथर्व ताइदे, शिखर धवन(कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जीतेश शर्मा(विकेटकीपर),शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बरार, अर्शदीप सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited