IPL 2023, CSK vs GT Pitch Report, Weather: चेन्नई-गुजरात पहले क्वालीफायर मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए
IPL 2023 Playoffs, CSK vs GT Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (23 May 2023) आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मैचों का आगाज होगा। पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस क्वालीफायर-1 पिच रिपोर्ट
- आज से आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मैचों का आगाज
- पहले क्वालीफायर में आमने-सामने चेन्नई और गुजरात
- जो जीता सीधे फाइनल में, जो हारा उसको एक और मौका
आज पहला क्वालीफायर उन दोनों टीमों के बीच होने जा रहा है जो अंक तालिका में शीर्ष की दो टीमें रहीं। एक तरफ है हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस जिसने एक बार फिर लीग स्टेज का अंत अंक तालिका में शीर्ष पर 20 अंकों के साथ किया। वहीं दूसरी टीम है महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स जिसने 14 मैचों में 8 मैच जीते और 5 मैच गंवाए और एक मैच बेनतीजा रहा। इस तरह उनके 17 अंक हुए और वे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहे। वैसे तीसरे नंबर पर मौजूद लखनऊ के भी 17 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के मामले में चेन्नई थोड़ा आगे रही और उसे दूसरे स्थान पर रहने का अवसर मिला। अब जान लेते हैं कि आज जब चेन्नई और गुजरात की टीमें पहले क्वालीफायर में टकराएंगी तो पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी और कैसा होगा चेन्नई का मौसम।
संबंधित खबरें
कैसी होगी चेन्नई-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट? (CSK vs GT Pitch Report)चेन्नई सुपर किंग्स आज अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी और यही उसके लिए सबसे बड़ा फायदे का हिस्सा होगा। गुजरात टाइटंस के सामने चुनौती होगी कि वो चेन्नई को उसी की पिच पर हराए, जो इस सीजन में पहले हो चुका है। जी हां, हम आपको बता दें कि पिछले साल जब से गुजरात ने आईपीएल खेलना शुरू किया, तब से लेकर अब तक किसी भी मैदान पर किसी भी मैच में चेन्नई की टीम गुजरात को हरा नहीं पाई है। आज होने वाले मैच में चेपक की पिच की चर्चा करें तो यहां रन तो बनते रहे हैं लेकिन स्पिनर्स का दबदबा ऐसा रहा है कि उससे बचना आसान नहीं होगा। खासतौर पर मौजूदा गर्म मौसम में जहां पिच पूरी तरह सूखी हुई होगी और स्पिनर्स इसका पूरा फायदा उठाने का प्रयास करेंगे। इस पिच पर अब तक इस सीजन में सात मुकाबले खेले जा चुके हैं और उनमें चार मुकाबलों में वो टीम विजयी रही जिसने लक्ष्य का पीछा किया।
आज कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम? (Chennai Weather Today)आज का मुकाबला चेन्नई के एम एम चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) पर खेला जाना है। चेन्नई की मौसम की बात करें तो वो समय शुरू हो चुका है जब देश में गर्मी धीरे-धीरे विकराल रूप ले रही है और चेन्नई तो अपनी गर्मी के लिए जाना भी जाता है। हालांकि यहां गर्मी के साथ-साथ एक और चीज है जो खिलाड़ियों को परेशान करने वाली है और वो है उमस। आज यहां जबरदस्त उमस होने वाली है और इसका सबसे ज्यादा खामियाजा उस टीम के गेंदबाजों और फील्डरों को उठाना पड़ सकता है जो बाद में गेंदबाजी करेंगे। आज यहां बारिश की उम्मीद ना के बराबर है और फैंस एक पूरे मुकाबले का लुत्फ जरूर उठा सकेंगे। तापमान की बात करें तो चेन्नई में आज धूप तेज रहेगी और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
आईपीएल 2023 प्लेऑफ का ये पहला क्वालीफायर मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में वैसे तो एक से एक धुरंधर खिलाड़ी मैदान पर होंगे लेकिन सबकी निगाहें एक बार फिर अपने माही (धोनी) को ढूंढती नजर आएंगी। उनके अलावा रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, शुभमन गिल जैसे तमाम ऐसे खिलाड़ी मैदान पर होंगे जो फैंस का भरपूर मनोरंजन करने का दम रखते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

PBKS Vs RCB 1st Qualifier Match, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स LIVE Score: मार्कस स्टोइनिस भी आउट, Live Cricket Score 83-8

Asian Athletics Championships 2025: स्टीपल चेज में भारत को मिला गोल्ड, अविनाश साबले का धमाल

IPL Qualifer 1, PBKS vs RCB Pitch Report: पंजाब-बेंगलुरू आज के आईपीएल क्वालीफायर मैच की पिच रिपोर्ट

PBKS vs RCB Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

PBKS vs RCB 1st Qualifier Match IPL 2025 Dream 11 Prediction: फाइनल में पहुंचने के इरादे से मुल्लांपुर में भिड़ेंगे पंजाब और बेंगलुरु, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited