IPL 2023, GT vs MI Pitch Report, Weather Forecast: गुजरात-मुंबई दूसरे क्वालीफायर मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां जानिए

IPL 2023 Qualifier-2, GT vs MI Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (26 May 2023) इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। इस अहम मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की भिंड़त होगी। दोनों में जो जीता वो फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से टकराएगा। आइए जानते हैं गुजरात-मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम।

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस क्वालीफायर-2 की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 का सेमीफाइनल
  • दूसरे क्वालीफायर में गुजरात-मुंबई की टक्कर
  • अहमदाबाद में होगी फाइनल में जाने की रेस

IPL 2023, Qualifier 2, GT vs MI Pitch Report Today Match and Weather Forecast: आईपीएल 2023 में आज बड़ा मुकाबला खेला जाना है, ये है तो दूसरा क्वालीफायर मैच, लेकिन इसे आप टूर्नामेंट का बड़ा सेमीफाइनल भी कह सकते हैं। टक्कर होगी डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच। गुजरात टाइटंस पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से हारकर यहां पहुंची है, जबकि मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को शिकस्त देकर यहां पहुंचने में सफल हुई है। आज जो भी जीता वो फाइनल में धोनी के धुरंधरों से खिताब के लिए टकराने वाला है।

गुजरात टाइटंस अंक तालिका में शीर्ष पर रही थी, जबकि मुंबई इंडियंस की टीम चौथे स्थान पर थी। अगर लीग स्टेज में दोनों टीमों के बीच खेले गए दोनों मुकाबलों की बात करें तो पहले इनके बीच टक्कर अहमदाबाद के मैदान पर हुई थी जिसमें गुजरात ने 207 रन का लक्ष्य दिया था और जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी थी और 55 रनों से मैच गंवा दिया था। इसके बाद दोनों टीमों का अगला मुकाबला मुंबई में हुआ। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 219 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था और गुजरात की टीम जवाब में 8 विकेट खोकर 191 रन तक ही पहुंच सकी थी। आइए अब जानते हैं कि जब दोनों टीमें आज इस सीजन में तीसरी बार भिड़ने वाली हैं तो क्या कहती है पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति।

End Of Feed