IPL 2023: यश दयाल के समर्थन में उतरे राहुल तेवतिया, बताया कैसे 5 छक्के खाने के बाद बढ़ाया हौसला
IPL 2023: कोलकाता और गुजरात के बीच मैच में रिंकू सिंह ने जो किया वह रोज-रोज नहीं होता। उन्होंने आखिरी ओवर में यश दयाल की गेंद पर 5 छक्के लगाए और अपनी टीम को अप्रत्याशित जीत दिला दी। इस मैच के अगले मैच में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
राहुल तेवतिया और राशिद खान
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के लिए अंतिम एकादश से बाहर किये गये तेज गेंदबाज यश दयाल को अपनी टीम गुजरात टाइटन्स से काफी समर्थन मिला है और उनके साथी राहुल तेवतिया ने कहा कि आईपीएल फ्रेंचाइजी ने कोई सहानुभूति नहीं दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स को अंतिम ओवर में जीत के लिए 29 रन की दरकार थी और रिंकू सिंह ने दयाल पर लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स पर सनसनीखेज जीत दिलायी।
हालांकि गुजरात टाइटन्स ने शानदार वापसी करते हुए गुरुवार को पंजाब किंग्स पर छह विकेट से जीत दर्ज की जिसमें तेवतिया ने चौका जड़कर विजयी रन बनाया।
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में बात की कि किस तरह से टीम ने यश दयाल का समर्थन किया जिन्होंने पिछले सत्र में टीम की खिताबी जीत में योगदान दिया था।
तेवतिया ने दयाल के इस प्रदर्शन के बाद उनसे कहा, ‘यह सबसे खराब है, आप इससे नीचे नहीं जा सकते। ’तेवतिया ने कहा, ‘वह हमारे मुख्य गेंदबाजों में से एक था। हम पिछले सत्र चैम्पियन बने थे और उसने इसमें काफी बड़ी भूमिका अदा की थी। उसने पिछले साल नयी गेंद से और अंतिम ओवरों में भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।’
उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘उसने हमारे लिए जो कुछ किया है, इस तथ्य को एक मैच बदल नहीं सकता। मुझे नहीं लगता कि टीम में किसी ने उसे सहानुभूति दी हो। उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे कहा, कि एक मैच खराब गया है। अगर आप नीचे जाना चाहते हो तो आप जमीन पर गिर सकते हो, वर्ना गुजरात टाइटन्स में कोई भी आपको इसके बारे में बुरा महसूस नहीं करायेगा। अभ्यास करते रहो और उस दिन जो नहीं कर पाये, उसे करो और अपने मौके का इंतजार करो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test Day 2: ट्रेविस हेड के बाद अब स्मिथ भी अर्धशतक के करीब, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 180 के पार
IND-W vs WI-W 1st T20 LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला
महिला जूनियर एशिया कप हॉकी: जापान को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, फाइनल में चीन से होगी खिताबी भिड़ंत
IND vs AUS 3rd Test Day 2 Weather Report: क्या दूसरे दिन भी बारिश बनेगी विलेन? जानिए रविवार को कैसा रहेगा ब्रिस्बेन के मौसम का हाल
नीरज चोपड़ा को मिली बड़ी उपलब्धि, वर्ल्ड एथलेटिक्स हेरिटेज कलेक्शन में शामिल हुई पेरिस ओलंपिक की टी-शर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited