RR vs DC: जीत की पटरी पर लौटा राजस्थान, दिल्ली को थमाई IPL 2023 की तीसरी हार

RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स ने बारसापारा गुवाहाटी के अपने होम ग्राउंड पर पहली जीत दर्ज कर ली है। उसने दिल्ली की टीम को 57 रन से हरा दिया। दिल्ली के सामने 200 रन का लक्ष्य था, लेकिन टीम केवल 142 रन ही बना सकी। वॉर्नर ने 65 रन की पारी खेली।

राजस्थान रॉयल्स

RR vs DC IPL 2023: बारसापारा, गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को तीसरी हार थमा दी है। इस मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को 57 रन से पटखनी दी। दिल्ली के सामने जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य था। लेकिन राजस्थान की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली की केवल निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी।

संबंधित खबरें

दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक 65 रन की पारी डेविड वॉर्नर ने खेली। वॉर्नर के अलावा ललित यादव ने 38 रन की पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज कमाल नहीं कर सका। राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए, इन दोनों के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 2 और संदीप शर्मा ने एक विकेट चटकाए।

संबंधित खबरें

दिल्ली का फ्लॉप शो जारीदिल्ली के खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगया जा सकता है कि उसके 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके। पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ और पहली बार दिल्ली के लिए खेल रहे मनीष पांडे अपना खाता भी नहीं खोल पाए। दोनों को बोल्ट ने पहले ही ओवर में पवेलियन भेजा। यह इस सीजन में दूसरा मौका है जब बोल्ट ने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed