RR vs CSK: राजस्थान के खिलाफ चेन्नई की हार का धोनी ने किसके सिर पर फोड़ा ठीकरा? की इन युवा खिलाड़ियों की तारीफ

एमएस धोनी ने गुरुवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की हार का ठीकरा गेंदबाजों के सिर पर फोड़ा है। उन्होंने इस दौरान युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी सराहना की है।

एमएस धोनी और संजू सैमसन(साभार IPL/BCCI)

जयपुर: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32 रन की हार के बाद कहा कि उनकी टीम ने विरोधी टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन बनाने दिए। रॉयल्स के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम जंपा (22 रन पर तीन विकेट) और अश्विन (35 रन पर दो विकेट) की फिरकी के सामने शिवम दुबे (33 गेंद में 52 रन, दो चौके, चार छक्के) के अर्धशतक और रुतुराज गायकवाड़ (47) की उम्दा पारी के बावजूद छह विकेट पर 170 रन ही बना सकी।

संबंधित खबरें

राजस्थान ने खड़ा किया था 202/5 रन का स्कोर

संबंधित खबरें

रॉयल्स ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (43 गेंद में 77 रन, आठ चौके, चार छक्के) के अर्धशतक और ध्रुव जुरेल (15 गेंद में 34 रन, तीन चौके, दो छक्के) तथा देवदत्त पडिक्कल (13 गेंद में नाबाद 23, चार चौके) के बीच पांचवें विकेट के लिए 20 गेंद में 48 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 202 रन बनाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed