RR vs CSK: राजस्थान और चेन्नई की ऐसी है प्लेइंग इलेवन

RR vs CSK: आईपीएल के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। दोनों ही टीमें सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। जानिए प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही दो टीमों की एक दूसरे के खिलाफ कैसी है प्लेइंग-11?

RR vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अपना आधा सफर तकरीबन पूरा कर चुका है। गुरुवार को लीग के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भिड़ंत जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में होने जा रही है। चेन्नई सुपर किंग्स जहां 7 मैच में 5 में जीत के साथ पहले पायदान पर चल रही है। वहीं राजस्थान की टीम 7 मैच में 4 जीत के साथ तीसरे पायदान पर है।

ऐसे में अंक तालिका में टॉप पर चल रही दो टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमों अंक तालिका में टॉपर बनने के लिए अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी। इसके लिए अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरेंगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले के लिए कैसी हो सकती है राजस्थान और चेन्नई की प्लेइंग-11?

End Of Feed