RCB को लगा करारा झटका, IPL 2023 से बाहर हुआ धुरंधर बल्लेबाज

Rajat Patidar injury news, IPL 2023 Update: एक बार भी आईपीएल खिताब ना जीत पाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम को 16वें सीजन के शुरुआत में करारा झटका लगा है। पहला मैच जीत चुकी बैंगलोर की टीम के धुरंधर बल्लेबाज रजत पाटीदार आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं।

RCB player Rajat Patidar ruled out of IPL 2023 due to Achilles Injury

रजत पाटीदार (RCB)

Rajat Patidar Injured, IPL 2023: आईपीएल 2023 में अपना पहला मुकाबला जीत चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम को सीजन के शुरुआत में ही करारा झटका लगा है। टीम के धुरंधर बल्लेबाज रजत पाटीदार आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। रजत पाटीदार चोटिल होने की वजह से अब टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आधिकारिक ऐलान कर दिया है कि रजत पाटीदार अब आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे। वो Achilles Injury की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ट्वीट में आरसीबी ने कहा कि वे उनके जल्दी बेहतर होने की कामना करते हैं और उपचार के समय फ्रेंचाइजी उनकी हर संभव मदद करेगी। फिलहाल कोच और प्रबंधन ने फैसला लिया है कि अभी रजत पाटीदार की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि रजत पाटीदार को आईपीएल 2023 की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। लेकिन बैंगलोर के खिलाड़ी लवनीथ सिसोदिया के चोटिल होने के बाद रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया था। अब रजत भी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं।

रजत पाटीदार ने पिछले आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने प्लेऑफ के क्वालीफायर मैच में अर्धशतक जड़ा था, जबकि एलिमिनेटर मैच में शानदार शतक जड़ा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited