RCB को लगा करारा झटका, IPL 2023 से बाहर हुआ धुरंधर बल्लेबाज

Rajat Patidar injury news, IPL 2023 Update: एक बार भी आईपीएल खिताब ना जीत पाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम को 16वें सीजन के शुरुआत में करारा झटका लगा है। पहला मैच जीत चुकी बैंगलोर की टीम के धुरंधर बल्लेबाज रजत पाटीदार आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं।

रजत पाटीदार (RCB)

Rajat Patidar Injured, IPL 2023: आईपीएल 2023 में अपना पहला मुकाबला जीत चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम को सीजन के शुरुआत में ही करारा झटका लगा है। टीम के धुरंधर बल्लेबाज रजत पाटीदार आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। रजत पाटीदार चोटिल होने की वजह से अब टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आधिकारिक ऐलान कर दिया है कि रजत पाटीदार अब आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे। वो Achilles Injury की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ट्वीट में आरसीबी ने कहा कि वे उनके जल्दी बेहतर होने की कामना करते हैं और उपचार के समय फ्रेंचाइजी उनकी हर संभव मदद करेगी। फिलहाल कोच और प्रबंधन ने फैसला लिया है कि अभी रजत पाटीदार की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।

End Of Feed