TATA IPL 2023: राशिद खान ने बताया KKR के खिलाफ क्यों नहीं खेले हार्दिक

TATA IPl 2023, GT vs KKR : आईपीएल के 16वें सीजन का चौथा डबल हेडर मुकाबला रविवार को खेला गया। इसमें पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता टाइटंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हार्दिक टीम में शामिल नहीं हैं। उनकी जगह राशिद खान कप्तानी कर रहे हैं।

राशिद खान। (फोटो - राशिद खान के ट्विटर)

TATA IPl 2023, GT vs KKR : आईपीएल में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। रविवार को मौजूदा आईपीएल का चौथा डबल हेडर मुकाबला खेला गया। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। इसी तरह दूसर मुकाबला शाम 7.30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। कोलकाता के खिलाफ गुजरात की टीम हार्दिक की कप्तानी में नहीं उतरी। टीम के उपकप्तान राशिद खान की कप्तानी में उतरी। मैच शुरू होने से पहले हार्दिक के नहीं खेलने को लेकर राशिद खान ने जानकारी दी।
संबंधित खबरें

हार्दिक की तबियत ठीक नहीं

कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच शुरू होने से पहले टीम के कप्तान राशिद खान ने बताया कि हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते है। हार्दिक को लेकर उन्होंने कहा कि वे थोड़ा अस्वस्थ हूं। टीम फ्रेंचाइजी उनको लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है। एक टीम के तौर पर हम अच्छी क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे। केकेआर के खिलाफ गुजरात टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या की जगह टीम में विजय शंकर को शामिल किया है।
संबंधित खबरें

पिछले साल भी राशिद की कप्तानी में उतरी थी टीम

संबंधित खबरें
End Of Feed